Khandwa Accident Follow-Up Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

Follow-Up: खंडवा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में घायल मां और बेटे की मौत, अन्य लोगों का इलाज जारी

Khandwa Accident Follow-Up खंडवा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में कई लोग घायल हुए थे जिसमें से दो की आज मौत हो गई है वही अन्य लोगों का उपचार चल रहा है।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • खंडवा शहर में हुए गैसकांड में दो की मौत

  • इंदौर में उपचार के दौरान मां और बेटे ने तोड़ा दम

  • अवैध धंधे की वजह से उजड़ा आरोपित का परिवार

Khandwa Accident Follow-Up: एमपी के खंडवा (Khandwa) जिले में जोरदार धमाके के साथ कई गैस सिलेंडर फटे। गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट के बाद आग लग गई थी, गैस सिलेंडर ब्लास्ट में कई लोग घायल हुए थे जिसमें से दो की मौत हो गई है वही अन्य लोगों का उपचार चल रहा है।

अवैध धंधे की वजह से उजड़ा आरोपित का परिवार

मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना के लिए जिम्मेदार आरोपित राजेश पंवार ने अपनी पत्नी माधुरी और अपने पुत्र को खो दिया। इस अवैध धंधे की वजह से उसका परिवार ही उजड़ गया है। आरोपित राजेश जेल में है वहीं इस हादसे में घायल छह अन्य लोगों का उपचार चल रहा है।

इंदौर के एमवाय अस्पताल में चल रहा था इलाज

बता दें, गैस टंकी में हुए विस्फोट की चपेट में आने से राजेश की पत्नी माधुरी और दो बेटे दीपक और रोशन गंभीर रूप से घायल हुए थे। इनका इंदौर में उपचार चल रहा था। आग में झुलसी माधुरी की उपचार के दौरान इंदौर में मौत हो गई। वहीं वर्षीय बेटे दीपक ने भी दम तोड़ा दिया है।

खंडवा शहर के घासपुरा क्षेत्र में बने गैस के एक अवैध गोदाम में बुधवार देर शाम भीषण आग लग गई थी, ऐसे में जिला पुलिस-प्रशासन और फायर फाइटर टीम स्थिति को नियंत्रित करने लगी और आग को देर रात तक बुझाया जा सका। प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से आग लगने वाले गोदाम सहित साइड के मकान के आगले हिस्से को ढहा दिया तब जाकर फायर फाइटर की टीम ने अंदर लगी भीषण आग पर काबू पाया था।

बताया जा रहा था कि यहां अवैध रूप से बड़ी मात्रा में गैस की टंकियों को स्टोर करके रखा जाता था, उन्हें ऊंची कीमत पर ब्लैक करके बेचा जाता था। वहीं दूसरे सिलेंडर में भी इन्हें खाली किया जाता था। जिसके बाद इस मामले में ये कड़ी कार्रवाई हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT