Follow-Up: भोपाल में लापता जुड़वा बच्चों के मिले शव Social Media
मध्य प्रदेश

Follow-Up: भोपाल में लापता जुड़वा बच्चों के मिले शव, मां ही निकली अपने बच्चों की हत्यारी

भोपाल, मध्यप्रदेश : भोपाल में दो नवजात बच्चों के शव आज सुबह बरामद किए गए, दोनों जुड़वां बच्चे पिछले तीन दिन से लापता थे।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। पिछले दिनों से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जुड़वा बच्चे अचानक गायब थे, जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश करने में जुटी हुई थी। वहीं आज सुबह दोनों नवजात बच्चों के शव बरामद कर लिए गए है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मां ने ही की बच्चों की हत्या-

मिली जानकारी के मुताबिक, नवजात बच्चों की हत्या उनकी मां ने ही की है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में महिला ने स्वीकारा है कि उसने ही बच्चों को गला दबाकर मारा, इसके बाद उन्हें फेंक आई। वहीं पुलिस से कहा- पहले से एक बेटी, जुड़वा बच्चों को कैसे पालती।

शुक्रवार सुबह नवजात बच्चों को लेकर घर से निकली थी मां :

बता दें, शुक्रवार सुबह नवजात बच्चों की मां बच्चों को लेकर घर से निकली थी। घर पर मां और बच्चों के नहीं होने पर बच्चों के पिता ने महिला को फोन लगाया, तो वह टी. टी नगर थाना क्षेत्र के रंगमहल चौराहे पर थी। इसके बाद पति वहां पहुंचा और उससे जब बच्चों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बच्चे चोरी हो गए, जिसकी शिकायत दंपति द्वारा टीटी नगर थाना में की गयी।

महिला बार-बार बदल रही थी बयान

इस मामले में महिला ने पुलिस को पहले बताया था कि, उसे बैरसिया अपने मायके जाना था। वह माता मंदिर होकर पैदल चलकर रंगमहल चौराहे पहुंची। वहां से उसके बच्चे गायब हो गए। टीआई ने बताया कि, सीसीटीवी फुटेज में महिला कोलार गेस्ट हाउस चौराहे के पास दोनों बच्चों को लेकर जाती दिख रही है, लेकिन जब वह बस में बैठी तो अकेली थी। पुलिस ने इस आधार पर जब महिला से दोबारा पूछताछ की तो उसने बोला कि, वह भूल गई बच्चे कहां गए। जिसके बाद से नवजात बच्चों की पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। इस बीच आज सुबह हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित एक धार्मिक स्थल के समीप से दोनों नवजात बच्चों के शव बरामद कर लिए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT