हाइलाइट्स :
चित्रकूट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का पहला दौरा है
सीएम सतना के एक दिवसीय प्रवास पर मझगवां विकासखंड के पटनाखुर्द-चित्रकूट आएंगे
श्रीराम वन गमन पथ न्यास की पहली बैठक में हिस्सा लेंगे सीएम मोहन यादव
मध्यप्रदेश। चित्रकूट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का पहला दौरा है, सतना जिले के सीएम मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर 16 जनवरी को मझगवां विकासखंड के पटनाखुर्द और चित्रकूट आएंगे। इस दौरान वे कई विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे और श्रीराम वन गमन पथ न्यास की पहली बैठक में हिस्सा लेंगे।
श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का 22 जनवरी का मंगलमय दिन :
सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा- "श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का 22 जनवरी का मंगलमय दिन" 16 से 22 जनवरी तक हो रहे है। भव्य आयोजन श्रीराम वन गमन पथ के निर्माण को गति देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज चित्रकूट में न्यास की पहली बैठक है।
मुख्यमंत्री के आज (16 जनवरी) के कार्यक्रम
दोपहर 12 बजे चित्रकूट में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम
इसके बाद चित्रकूट, जिला सतना में दर्शन पूजन
1:30 बजे भगवान श्री रामचन्द्र पथगमन न्यास की समीक्षा बैठक
2:45 बजे वीसी के माध्यम से ग्वालियर-बैंगलोर फ्लाइट का उद्घाटन
3:45 बजे श्री सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट, चित्रकूट आगमन एवं अवलोकन
शाम 6:05 बजे भोपाल आगमन
अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो रहा है जो 21 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान 18 जनवरी को रामलला की प्रतिमा गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित कर दी जाएगी, अब तक रामलला की जिस प्रतिमा को पूजा जाता है उसे भी नए मंदिर के गर्भगृह में ही रखा जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।