हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज
आज BJP प्रदेश कार्यालय में घोषणा पत्र समिति की बैठक
बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर हुआ मंथन
MP Assembly Election 2023: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं, ऐसे में आज BJP प्रदेश कार्यालय में घोषणा पत्र समिति की बैठक की गई है, इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ है।
भाजपा घोषणा पत्र समिति की हुई पहली बैठक
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व आज भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक हुई। बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ ही चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, घोषणा पत्र समिति के संयोजक पूर्व मंत्री जयंत मलैया और पार्टी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भोपाल के पूर्व कमिश्नर कवींद्र कियावत भी उपस्थित रहे।
वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक के साथ प्रदेश कार्यालय में घोषणा पत्र समिति की बैठक ली। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री एवं प्रदेश घोषणा पत्र समिति के प्रमुख साथ रहे।
भाजपा ने तीन दिन पहले ही भाजपा ने इस समिति की घोषणा की थी
तीन दिन पहले ही भाजपा ने इस समिति की घोषणा की थी। बता दें, मध्यदेश भाजपा की बहुतप्रतीक्षित चुनाव प्रबंधन और घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया गया। समिति में शामिल नेताओं की सूची जारी की गई है। सूची में प्रदेश के सभी दिग्गज नेताओं और उनके समर्थकों को जगह दी गई है। मध्यप्रदेश में दो महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव यानी मिशन-2023 के मद्देनजर दोनों समितियों को काफी अहम माना जा रहा है। समितियों का ऐलान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मंजूरी के बाद किया गया।
प्रदेश में होने वाले चुनाव को कुछ ही महीने बचे हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस समय मिशन 2023 को लेकर चुनावी मोड से गुजर रही है, इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है जो लगातार हो रही बैठकों को देख कर समझी जा सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।