भोपाल : कोहेफ़िज़ा स्थित ABM अस्पताल में लगी भीषण आग Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल : कोहेफ़िज़ा स्थित ABM अस्पताल में लगी भीषण आग, वायरल हो रहा वीडियो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एबीएम (ABM Multispeciality) अस्पताल से आग लगने की खबर सामने आई है। जिस अस्पताल में आग लगी उसमें सैकड़ों मरीज एडमिट थे।

Author : Kavita Singh Rathore

भोपाल, मध्य प्रदेश। देश के कई राज्य प्राकृतिक आपदा या आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से परेशान हैं। ऐसे में ही देश के कई राज्यों से भूकंप-बाढ़ जैसी आपदाओं की खबर आये दिन सामने आती ही रहती हैं। वहीं, अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आई है। जिस अस्पताल में आग लगी उसमें सैकड़ों मरीज एडमिट थे। बता दें, देश के अस्पतालों में आग लगने का सिलसिला जारी है, क्योंकि इससे पहले भी अस्पतालों में आग लगने के कई मामलें सामने आ चुके हैं।

भोपाल के अस्पताल में भीषण आग :

दरअसल, यह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफ़िज़ा इलाके में स्थित एबीएम (ABM Multispeciality) अस्पताल में हुआ। हालांकि, अस्पताल में लगी इस आग से कितना नुकसान हुआ है। इसकी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और घटना का वह वीडियो वायरल हो रहा है। खबरों की मानें तो, जैसे ही अस्पताल में लोगों ने आग की उठती लपटें देखीं अस्पताल में भगदड़ मच गयी। जिस समय यह आग लगी उसी समय अस्पताल में सैकड़ों मरीज भर्ती थे। बता दें, इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने के साथ ही आग में फंसे लोगों को बहार निकालने का काम शुरू किया।

आग लगने का कारण :

अस्पताल के प्रबंधन के अनुसार, शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। लेकिन स्टाफ की सूझबूझ और नगर निगम के फायर अमले और पुलिस प्रशासन की तत्परता के चलते आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, सभी मरीज़ सकुशल इलाज करा रहे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि, जब अस्पताल में आग लगी तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में मरीजों को बाहर लाया गया। बताते चलें, देशभर के राज्यों से पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT