रोहित हॉउसिंग के कर्ता-धर्ता सहित 24 पर FIR दर्ज Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

नहीं चला रसूख : रोहित हॉउसिंग के कर्ता-धर्ता सहित 24 पर FIR दर्ज

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में माफिया राज को खत्म करने का अभियान है जारी, कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू ने 24 पर की FIR दर्ज।

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा माफियाओं पर लगाम कसने का अभियान जारी है, जिसके तहत माफियाओं के मामले में मिल रही शिकायतों पर कार्रवाईयां की जा रही हैं। इस पर अब राजधानी की प्रसिद्ध रोहित हाउसिंग सोसायटी के मास्टर माइंड घनश्याम सिंह राजपूत सहित संचालक मंडल के 24 अधिकारियों पर ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है।

क्या है मामला:

जानकारी के मुताबिक राजधानी की सबसे विवादित रोहित हाउसिंग सोसायटी के मास्टरमाइंड और संचालक मंडल के पदाधिकारियों द्वारा अवैध संपत्ति और फर्जीवाड़े करने की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसके संबंध में कार्रवाई करते हुए EOW ने सभी पर मामला दर्ज किया है। दरअसल इस मामले पर पहली शिकायत 2009 में दर्ज हुई थी, लेकिन उसके रसूख के आगे जांच एजेंसियां सही से कार्रवाई नहीं कर पाई थीं। जिसके बाद अब इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू की है।

सोसायटी से करोड़ों के फर्जीवाड़े के मिले प्रमाण :

EOW ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए बताया कि, सोसायटी के खाते से 22.70 करोड़ रुपयों के फर्जीवाड़े करने की जानकारी मिली है। जांच में साफ हो गया है कि, हाउसिंग सोसायटी के संचालक मंडल में शामिल पदाधिकारी इस कार्रवाई से बच नहीं सकते। सोसायटी के रिकार्ड को जानबूझकर गायब किए जाने की बात भी सामने आई है। मास्टरमाइंड राजपूत के मामले के संबंध में पिछली सरकार के एक मंत्री ने भाजपा के एक पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों को नियमों के विरूद्ध प्लॉट बेचने के प्रमाण मिले हैं। घनश्याम राजपूत रेलवे में क्लर्क था, 2007 में भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई छापे भी पड़े थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT