चीतल नीलगाय शिकार का पांचवा शिकारी गिरफ्तार Social Media
मध्य प्रदेश

चीतल नीलगाय शिकार का पांचवा शिकारी गिरफ्तार

भोपाल-रायसेन के जंगलों में जंगली जानवरों का शिकार करने वाले एक शिकारी को सीसीफ, डीएफओ के निर्देश और एसडीओ के मार्गदर्शन में भोपाल उड़नदस्ता टीम ने बीती रात ग्राम हिनोतिया से गिरफ्तार किया है।

Author : Shahid Kamil

भोपाल, मध्य प्रदेश। भोपाल-रायसेन के जंगलों में जंगली जानवरों का शिकार करने वाले एक शिकारी को सीसीफ रवीन्द्र सक्सेना, डीएफओ भोपाल आलोक पाठक के निर्देश और एसडीओ सुनील भारद्वाज के मार्गदर्शन में भोपाल उड़नदस्ता टीम ने बीती रात ग्राम हिनोतिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी कमल सिंह निवासी ग्राम बांसिया वन अमले के हाथ तब लगा जब वह अपने दोस्तों के साथ मुर्गा/दारू पार्टी मना रहा था। उड़नदस्ता टीम को सूचना मिलते ही टीम ने ग्राम हिनोतिया के बाहर एक मकान की घेराबंदी की। भनक लगते ही आरोपी वहाँ से भाग खड़ा हुआ लेकिन वन अमले ने पीछा कर आरोपी को धर दबोचा।

उड़नदस्ता प्रभारी सुरेश शर्मा के अनुसार आरोपी कमल सिंह एक शातिर शिकारी है। जो पिछले कुछ सालों में शिकार के कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी कमल की भोपाल फारेस्ट को समरधा रेंज में हुए एक चीतल और एक नीलगाय के शिकार के मामले में तलाश थी। इससे पहले उड़नदस्ता टीम ने विगत 21 जनवरी को रायसेन जिले के ग्राम मुश्कबाद स्थित एक मकान पर छापा मारकर 4 आरोपियों जावेद, तौफ़ीक़, जितेंद्र और ज़ुबैर को नीलगाय चीतल के मॉस, चीतल की खाल, एक 30 बोर राइफल और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। बीती रात गिरफ्तार हुआ आरोपी कमल उस दौरान मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। उड़नदस्ता प्रभारी के मुताबिक आरोपी ने अपना शिकार का जुर्म कबूल कर लिया है। जिसे मंगलवार शाम अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पूछताछ में भोपाल और रायसेन के कई शिकारियों के नाम उजागर किये हैं। जिनसे जल्द ही पूछताछ की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT