ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में दुर्घटनाओं की खबरें तेजी से बढ़ रही हैं, अब हादसे का मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक एमपी के ग्वालियर जिले में भीषण हादसा हो गया है, क्रेन का प्लेटफॉर्म टूटने से 3 नगर निगम कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई है।
शहर में हुआ एक बड़ा हादसा :
बता दें कि शनिवार सुबह मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के महाराज बाड़ा पर क्रेन हादसा हो गया, इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए इसके बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई, घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकार मौके पर पहुंच गए है, घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा।
बताया जा रहा है कि नगर निगम का वाहन हादसे का शिकार हुआ है, महाराज बाड़ा पर ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब क्रेन की मदद से ऐतिहासिक पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग पर तिरंगा झंडा लगाया जा रहा था, उस वक्त क्रेन की हाइड्रॉलिक मशीन का प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया और निगमकर्मी गिर गए, इस हादसे में प्रदीप राजौरिया, कुलदीप और विनोद शर्मा नाम के कर्मचारियों की मृत्यु हुयी है, ये सभी संविदा के आधार पर नगर निगम में कार्यरत थे।
CM शिवराज सिंह ने ट्वीट कर जताया दुख:
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- ‘ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन व 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!’
महाराज बाड़ा, ग्वालियर में पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग पर झंडा लगाते समय क्रेन का प्लेटफार्म टूटने से 3 निगम कर्मियों की मौत एवं 2 कर्मियों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दे। ॐ शांति!भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी ट्वीट कर जताया दुख
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।