भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में फिर कोरोना भयानक रूप ले रहा है, बता दें कि कई जिलों में रोजाना आने वाले संक्रमण के मामलों का सिलसिला बरकरार है, जिससे हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, वहीं कोरोना संकटकाल के बीच बड़े रोकथाम और प्रयासों के बाद भी संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसी बीच आज प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है।
भोपाल 33 घंटे के लिए फिर हुई लॉक :
बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आज फिर 33 घंटे के लिए लॉक हो गई है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शनिवार रात नौ बजे से लॉकडाउन लागू हो गया, जो सोमवार सुबह छह बजे तक रहेगा। बताते चले कि ऐसे में न तो दुकानें खोलने की इजाजत मिलेगी और न ही बेवजह आने-जाने की वही कई स्थानों पर करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी हर वक्त नजर रख रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसके चलते सरकार ने हर रविवार को प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है, बता दें कि रविवार लॉकडाउन के दौरान केवल जरुरी सेवाएं ही चालू रहेंगी वही कोरोना के संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ने के कारण आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में लॉकडाउन के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, बताते चलें लगातार तीसरे रविवार को सड़के सुनी रही है। इससे पहले दो बार रविवार को लॉकडाउन लग चुका है।
वैक्सीन लगवाने जाने-वालों को दी छूट :
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को लॉकडाउन के दौरान 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए आवागमन में छूट दी गई है, इसमें टीका लगाने वाली टीम को भी आने-जाने की छूट रहेगी। आवागमन के दौरान आइडी व आधार कार्ड साथ रखना होगा। सुबह आठ बजे तक सांची पार्लर भी खुले रहेंगे।
बता दें मध्यप्रदेश में शनिवार को 2839 नए कोरोना मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब तक 3 लाख 3 हजार 673 मरीज मिल चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों की मौत हुई है, मध्यप्रदेश में अब तक 4029 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। शनिवार को 1791 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, मध्यप्रदेश में अब तक 2 लाख 79 हजार 275 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वही पूरे मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 20369 है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।