हाइलाइट्स:
लगभग 12 व्यापारियों पर छापा मारा गया है।
स्टॉक और खरीदी-बिक्री से मिलान किया जाता रहा।
अधिकारियों के मुताबिक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान मुफ्त में साड़ियां बांटी जा सकती हैं। इसके लिए साड़ी व रेडीमेट गारमेंट कारोबारियों ने बड़े पैमाने पर खरीदारी की है। इसमें टैक्स चोरी की आशंका पर जीएसटी के स्टेट इवेजन ब्यूरो ने बैरागढ़ समेत प्रदेश के कई शहरों में छापेमारी की। बैरागढ़ में दो कारोबारियों को कार्रवाई की जद में लिया गया है। वाणिज्यिक कर आयुक्त लोकेश जाटव के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। बैरागढ़, रतलाम, ग्वालियर, जबलपुर व अन्य शहरों में लगभग 12 व्यापारियों पर छापा मारा गया है। देर शाम तक कार्रवाई चलती रही। स्टॉक और खरीदी-बिक्री से मिलान किया जाता रहा।
अधिकारियों के मुताबिक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। प्रदेश में कुछ और व्यापारियों को जद में लिया जा सकता है। यहां बता दें कि साड़ियां व रेडीमेट गारमेंट्स पर पांच से 12 प्रतिशत तक जीएसटी लगता है। बैरागढ़ में व्यापारियों ने शटर गिराए जीएसटी की 20 से अधिक सदस्यों की टीम ने बैरागढ़ में नेहरू क्लाथ मार्केट के पीछे दुर्गे साड़ी एवं बी ओल्ड वार्ड स्थित थोक कपड़े की दुकान सुंदर साड़ी पर छापा मारा।
इसकी खबर लगते ही कपड़े के साथ बर्तन बाजार में भी अफरा तफरी मच गई। तब दुकानों के खुलने का सिलसिला शुरू ही हुआ था, लेकिन जैसे ही छापे की जानकारी मिली कई कारोबारियों ने अपने शटर फिर से नीचे गिरा दिए। कई व्यापारियों ने तो दोपहर बाद अपनी दुकानें खोली। इस बारे में जीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर रक्षा दुबे ने कहा कि जांच जारी है। यह पूरी होने के पहले कुछ भी बताना संभव नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।