बेटी के लिए श्राप बना पिता Social Media
मध्य प्रदेश

रिश्ते हुए कलंकित : बेटी के लिए श्राप बना पिता

नीमच, मध्यप्रदेश: मानवता किस हद तक गिर सकती है इसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक बार फिर मानवता और खून के रिश्ते को तार- तार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी पिता द्वारा अपनी आठ साल की नाबालिग बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया गया। जिसकी शिकायत किसी अज्ञात ने चाइल्ड लाइन के माध्यम से की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए काउंसलर ने नाबालिग बच्ची से बातचीत की, जिसके बाद खुलासा होने पर मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक, यह घटना नीमच जिला क्षेत्र की है जहां आरोपी पिता ने अपनी ही 8 साल की नाबालिग बेटी को यौन शोषण और दुष्कर्म का शिकार बनाया। बता दें कि, आरोपी पेशे से मजदूर है। घटना के अनुसार आरोपी हर रोज रात में शराब के नशे में बच्ची के साथ मारपीट और यौन शोषण करता था। आरोपी की पत्नी 3 साल पहले ही छोड़कर चली गई थी जिसके बाद से बच्ची अपने पिता के साथ रह रही थी।

शिकायत पर की गई कार्रवाई :

इस मामले की शिकायत किसी अज्ञात ने चाइल्ड लाइन में दर्ज कराई, जिसके बाद अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर बच्ची की खोज की। चाइल्ड काउंसलर ने नाबालिग बच्ची से संपर्क किया। बच्ची से बातचीत और मेडिकल जांच कराने के बाद यौन उत्पीड़न के मामले की पुष्टि हुई। जिसके मामले की सूचना पुलिस को दी गई । इस मामले पर मुख्य अधीक्षक पुलिस राकेश मोहन शुक्ला ने जानकारी दी।

पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला किया दर्ज :

इस मामले पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी पिता पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत दर्ज कर गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायाधीश ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है जिसकी जांच फिलहाल जारी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT