धार, मध्यप्रदेश। देशभर में जहां घातक कोरोना वायरस का कहर जारी है वहीं इस बीच लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं, मिली जानकारी के मुताबिक अब धार जिले के मोहनखेड़ा महातीर्थ के ज्योतिषाचार्य, वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य भगवंत ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी का निधन हो गया, उनके निधन पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने शोक जताया है।
इंदौर के अस्पताल में आचार्य ऋषभ सूरीश्वर ने ली अंतिम सांस :
मोहनखेड़ा जैन तीर्थ के प्रसिद्ध संत आचार्य ऋषभ चन्द्र सूरीश्वर का बुधवार रात्रि में इंदौर के मोहक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है, आचार्य की पार्धिव देह मोहनखेड़ा पहुंच चुकी है, मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम 5 बजे मोहनखेड़ा में आचार्य का अंतिम संस्कार हो सकता है।
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले इस कोरोना महामारी को देखते हुए आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर की प्रेरणा और कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के मार्गदर्शन में 300 बिस्तर वाले कोविड सेंटर की शुरुआत की गई थी, अस्पताल खुलते ही कई मरीजों को भर्ती कर उपचार भी शुरू किया गया था, बुधवार देर रात इंदौर में धार जिले के मोहनखेड़ा महातीर्थ के ज्योतिषाचार्य, वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य भगवंत ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी का देवलोक गमन हो गया।
आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर के निधन सीएम ने जताया शोक :
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- मोहनखेड़ा तीर्थ के प्रसिद्ध संत, परम पूज्य, ऋषभ देव महाराज ने अपना भौतिक शरीर त्याग दिया, वे धर्म, सेवा और कल्याण की पुण्य ज्योत थे, उनके मंगलकारी विचार हमें मानवता और धर्म की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे, उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे! विनम्र श्रद्धांजलि!
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर जताया शोक
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- मोहनखेड़ा जैन तीर्थ के प्रख्यात संत पूज्य ऋषभदेव सूरी जी महाराज के देवलोकगमन की सूचना मिली है, उनका जीवन मानव सेवा एवं जीव दया को समर्पित और संकल्पित रहा है। आज 3 जून को उनका जन्मदिन है और आज ही के दिन उनका प्रभु मिलन हुआ है,ऐसी पुण्य आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि।
MP कांग्रेस ने किया ट्वीट
MP कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि पूज्य संत मानव सेवा के मसीहा व जीव दया प्रेमी परम पूज्य आचार्य देवेश श्री ऋषभचंद्र सुरी जी महाराज के देवलोक गमन की खबर है, आज 3 जून को ही उनका जन्मदिन है और आज ही के दिन उनका प्रभु मिलन हुआ है, ऐसी पुण्य आत्मा को सहस्त्र नमन वंदन। “आचार्य के चरणों में पुष्पांजलि”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।