दुनिया को अलविदा कर गए मशहूर शायर राहत इंदौरी Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

दुखद खबर: दुनिया को अलविदा कर गए मशहूर शायर राहत इंदौरी, शोक की लहर

इंदौर, मध्यप्रदेश। दुनिया के मशहूर और मारूफ शायर राहत इंदौरी का अभी-अभी कोविड-19 से निधन हो गया है।

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। दुनिया के मशहूर और मारूफ शायर राहत इंदौरी का अभी-अभी कोविड-19 से निधन हो गई है पिछले 50 साल से वह मुशायरे और कवि सम्मेलन पढ़ रहे थे कई किताबें लिख चुके राहत इंदौरी प्रोफेसर भी थे। हाल में मिली ये खबर बहुत दुखद है।

बता दें कि आज सुबह ही खबर मिली है कि अब मशहूर शायर और गीतकार डॉ. राहत इंदौरी कोरोना वायरस से संक्रमित और इंदौर में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद डॉ. राहत इंदौरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रदेश के इंदौर में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद डॉ. राहत इंदौरी इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी थी।

मशहूर शायर राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर लिखा था कि, कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं, एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन न करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।

इंदौर के कोविड अस्पताल अरबिंदो में थे भर्ती :

डॉ. राहत इंदौरी कोविड स्पेशल अस्पताल अरबिंदो में उन्हें भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सतलज ने कहा कि अभी खतरे की कोई बात नहीं है, राहत इंदौरी स्वस्थ थे लेकिन बता दें कि राहत इंदौरी मशहूर शायर होने के साथ ही अच्छे लिरिक्स राइटर भी थे जो उम्र 70 साल दुनिया छोड़ गए।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट करके कहा कि अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT