बजट से उम्मीद सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

बजट से उम्मीद : गरीब और मध्यम वर्ग की चाह महंगाई का कुछ करे सरकार

वित्तमंत्री ने पिछले दिनों कहा था कि मध्यमवर्ग के लिए स्मार्ट सिटी बना रहे हैं, पर आम लोगों को स्मार्ट सिटीज से भी ज्यादा जरूरत महंगाई से राहत की है।

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज बुधवार को देश का आम बजट पेश होने जा रहा है। हालांकि इस आम बजट का आम आदमी से कम ही वास्ता होता है। फिर भी गरीब तबके और मध्यम वर्ग की सबसे बड़ी इच्छा यही है कि सरकार इस बजट में महंगाई पर अंकुश लगाए और आम आदमी को राहत देने का काम करे। पिछले एक साल में खुदरा महंगाई लगातार बढ़ी है। किराना से लेकर पेट्रोल और रसोई गैस तक सब कुछ महंगा हो गया है। जिससे गरीब के साथ ही मध्यवर्ग का बजट भी गड़बड़ा गया है। वित्तमंत्री ने पिछले दिनों कहा था कि मध्यमवर्ग के लिए स्मार्ट सिटी बना रहे हैं, पर आम लोगों को स्मार्ट सिटीज से भी ज्यादा जरूरत महंगाई से राहत की है। कम से कम राजधानी का गरीब और मध्यम वर्ग तो यही सोचता है। हालांकि सरकार इस पर क्या सोचती है इसका पता तो आज पेश होने वाले आम बजट के बाद ही चलेगा।

मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालने वाले संतोष अपना गांव छोड़कर राजधानी की झुग्गी बस्ती अर्जुन नगर में रहते हैं। बजट का उन्हें ज्यादा पता नहीं पर इतना कहते हैं, कि हर चीज बहुत महंगी है। अगर सरकार कुछ करना चाहे तो महंगाई कुछ कम कर दे। हमें तो इसी से फायदा मिलेगा।

वहीं मध्यवर्गीय कामकाजी आशा गुप्ता कहती हैं कि पिछले एक साल में महंगाई की वजह से सारा बजट गड़बड़ा गया है। सरकार को बजट में राहत देनी चाहिये। इसके साथ ही अगर टैक्स में भी छूट मिले तो मध्यमवर्ग को कुछ फायदा मिल सकता है।

मध्यम व्यापारी विमल जैन कहते हैं कि कोरोना के बाद से कारोबार पर विपरीत असर पड़ा है। महंगाई तो है ही इस बजट में कारोबारियों के लिए जीएसटी या किसी अन्य मद में सरकार राहत दे तो बजट से कुछ लाभ मिल सकता है।

गृहणी पुष्पा और परवीन कहती हैं कि रसोई गैस के दाम पिछले दो साल में 1 रुपये से ज्यादा हो गए। गरीब तबके के लोग तो अब रसोई गैस का इस्तेमाल ही मुश्किल से कर पा रहे हैं। वहीं सब्सिडी भी बंद कर दी। इधर दूध, किराना सब महंगा हो गया है। सरकार को कुछ ऐसा करना चाहिये जिससे चीजों के दाम कम हो सकें।

स्टूडेंट वैभव कहते हैं, कि आपकी मीडिया से ही खबरें आ रहीं हैं, कि तेल कंपनियों का घाटा पूरा हो चुका है, फिर भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं हो रहे हैं। आम आदमी को बजट की बड़ी-बड़ी घोषणाओं से क्या मिलेगा। उसे तो सीधे राहत देने की जरूरत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT