इंदौर में बढ़ता क्राइम रेट सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

राज खास : गलत रिश्तों में जान गई या बन गए कातिल

इंदौर, मध्यप्रदेश : प्रेम प्रसंग-अवैध संबंधों को लेकर कत्ल की वारदातें बढ़ने लगी हैं। हालात तो इतने बिगड़ गए हैं कि कई कत्ल के मामलों में तो चरित्र शंका में ही इस तरह की वारदातें हो जाती हैं।

Pradeep Chauhan

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रेम प्रसंग-अवैध संबंधों को लेकर कत्ल की वारदातें बढ़ने लगी हैं। इस तरह की वारदातों को लेकर समाज भी चिंतित है। प्रेम संबंधो में छोटी-छोटी बातों को लेकर भी हत्या हो जाती है। युवक-युवतियों से लेकर शादी शुदा महिलाओं के प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों के मामले भी सुर्खियों में आते रहते हैं। इस तरह के मामलों में या तो प्रेमी-प्रेमिका आरोपी बनते हैं या फिर सात जन्म तक साथ निभाने वाला पति ही कातिल निकलता है, कुछ मामलों में तो पत्नी अपने प्रेमी के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दे देती है। हालात तो इतने बिगड़ गए हैं कि कई कत्ल के मामलों में तो चरित्र शंका में ही इस तरह की वारदातें हो जाती हैं।

25 से 30 प्रतिशत मामलों में कारण प्रेम प्रसंग या अवैध संबंध :

इंदौर में जनवरी से लेकर अभी तक करीब दो दर्जन से ज्यादा हत्या के मामले सामने आ चुके हैं। कई हत्या के मामलों में कारण पुरानी रंजिश निकला तो कई में मामूली विवाद की बातें सामने आईं है। एडिशनल कमिश्नर,क्राइम राजेश हिंगनकर बताते हैं कि जनवरी से अभी तक हुए कत्ल के मामलों में करीब 25 से 30 प्रतिशत मामलों में कत्ल का कारण प्रेम प्रसंग या अवैध संबंधों की बाते सामने आई हैं। इन मामलों में प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी ही आरोपी निकलते हैं। पुलिस क्राइम कंट्रोल के लिए विशेेष अभियान चला रही है। गुंडे बदमाशों को भी सलाखों के पीछे किया जा रहा है लेकिन कत्ल के कई मामलों में तो आरोपी का पुराना आपराधिक रेकार्ड ही सामने नहीं आता।

समाज के लिए चिंता की बात : भाग्यश्री

कई सम्मान और पुरस्कार प्राप्त समाजसेवी भाग्यश्री खड़खड़िया कहती हैं कि प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों को लेकर हत्या की बढ़ती वारदातें समाज के लिए चिंता जनक है। कुछ क्षणों के सुख के लिए अक्सर इस तरह के संबंध बन जाते हैं जो घातक साबित होते हैं। इस तरह के मामलों का अंत सदैव बुरा ही होता है। इस तरह के संबंध में लिप्त महिला हो या पुरुष या तो उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है या फिर सालों तक जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ता है। समाज में इस तरह के संबंधों से बचने के लिए जागृति आना बेहद जरुरी है।

जनवरी से अब तक कितने मामले :

इस साल 2022 में जनवरी से अब तक प्रेम प्रसंग के साथ ही अवैध संबंधों को लेकर हत्या के सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। कुछ मामलों में तो हत्या बड़े ही बेरहम तरीके से की गई। कई हत्या के बाद लाश के टुकड़े कर जमीन में गाढ़ दिए गए तो कहीं हत्या के बाद शव को ड्रम में रखकर आग के हवाले कर दिया। इस वर्ष हुए कत्ल के कुछ प्रमुख मामले इस प्रकार हैं।

बेटी की रंगरेलियां देख बन गए पिता-पुत्र और मां कातिल :

खुडैल में तो एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें पिता ने बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा तो उनका खून खौल उठा। उन्होंने अपने बेटे और पत्नी के साथ मिलकर बेटी के प्रेमी को मार डाला। 24 मई के इस मामले में रमेश भील ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी विनोद चौहान के साथ खेत में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद अपने बेटे शिवा और पत्नी के साथ मिलकर बेटी से फोन करवाकर विनोद को बुलवाया और जंगल में ले जाकर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने पिता-पुत्र के साथ प्रेमिका की मां को भी आरोपी बनाया है।

प्रेम प्रसंग के बीच में पड़ने पर गई जान :

22 मई को आजादनगर के इंदिरा एकता नगर में शुभम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि हत्या की वारदात प्रेम प्रसंग में हुई। शुभम का दोस्त मोनू एक युवती का प्रेमी था। गैरेज संचालक राजकुमार सोनकर के दोस्त राजा के साथ वह युवती लिव इन में रह रही थी। इस बात से नाराज मोनू ने अपने दोस्त शुभम को बताया। शुभम,मोनू राजकुमार सोनकर से बात करने पहुंचे। वहां राजा भी पहुंचा। युवती को लेकर इनके बीच विवाद हुआ और राजकुमार और राजा ने शुभम की हत्या कर दी। आजादनगर पुलिस ने राजकुमार सोनकर और राजा को हत्या का आरोपी बनाया।

पत्नी के प्रेमी को हथौड़ी से मार डाला :

15 मई सोलंकी नगर में रहने वाले तुकाराम के घर आने वाले रामकृष्ण के तुकाराम की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसका विरोध किया तो रामकृष्ण और तुकाराम की पत्नी ने मिलकर तुकाराम की रात को पिटाई कर डाली। तुकाराम घर के बाहर ही सो गया। अल सुबह उसने रामकृष्ण की हथौड़ी मारकर हत्या कर दी। रामकृष्ण और तुकाराम के बीच में भी दोस्ती हो गई थी। वह नहीं जानता था कि रामकृष्ण ने पत्नी से अवैध संबंध के कारण ही दोस्ती की है।

शादी के बाद भी संबंध में गंवा दी जान :

13 अप्रैल को माचल की राजारानी कालोनी में रहने वाले लोडिंग ड्राइवर अश्विन पिता शंकर लाल यादव की लाश तेजाजीनगर पुलिस ने बरामद की। हत्या के मामले में जांच करने पर पता चला कि गंगाराम कटारे की बेटी से अश्विन के प्रेम संबंध थे। उसकी शादी गोपाल पगारे से हो गई। शादी के बाद भी अश्विन और गंगाराम की बेटी का मेलजोल जारी था। तब गंगाराम ने दामाद गोपाल पगारे के साथ मिलकर राजू धनसिंह,अनारसिंह डाबर और सुनील मंडलोई को डेढ़ लाख रुपए की सुपारी देकर अश्विन की हत्या करवा दी। पुलिस ने पर्दाफाश कर आरोपियों पर केस दर्ज किया।

चरित्र शंका में पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला :

19 मार्च को खुडैल के बड़ौदा ग्राम में पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए टीना को पति राजेश राठौर ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। उसकी मौत के बाद उसके होश उड़ गए। उसने ये बात अपने छोटे भाई राहुल को बताई। उसके बाद पति-देवर ने टीना का शव ले जाकर बडग़ोंदा इलाके के एक कुए में फैंक दिया। टीना के भाई ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जांच में हत्या का खुलासा हुआ।

अवैध संबंध में पति की हत्या कर घर में गाढ़ दी लाश :

26 फरवरी को अवैध संबंधों को लेकर ड्राइवर पति की हत्या कर उसकी लाश को घर में ही गाढ़ देने का सनसनीखेज मामला सामने आया। ट्रक ड्राइवर कृष्णनेंद्र ने सुनीता उर्फ सोनू से लव मैरिज की और उसके साथ गणेश धाम कालोनी में रहने लगा। शादी के कई सालों बाद रांग नंबर के जरिए संगीता की रिजवान से दोस्ती हुई और उनके बीच संबंध बन गए। ड्राइवर पति को शक हुआ तो संगीता ने प्रेमी रिजवान कुरैशी उसके दोस्त इरशाद कुरैशी उर्फ भैय्यू के साथ मिलकर गणेश धाम में पति की हत्या के बाद उसकी लाश के टुकड़े किए। कुछ हिस्सों को रालामंडल के जंगल में फिंकवा दिया और धड़ को बोरी में भरकर अपने पुराने घर भागीरथपुरा में सेफ्टी टेंक का गड्ढा खुदवाकर वहां गाढ़ दिया। बाणगंगा पुलिस ने जांच के बाद खुदाई कर मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मां के अवैध संबंध में मारा गया मासूम :

12 जनवरी को बाणगंगा के गणेशधाम कालोनी में शारदा और उसके 11 साल के बेटे की लाश मिली। उसका पति कमलेश गायब था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर पड़ताल की तो पता चला कि शारदा कमलेश की छठी पत्नी थी। शादी के बाद भी वह पूर्व पति मंगेश के साथ रिश्ता कायम रखे हुई थी। शारदा और कमलेश को मंगेश ने ही नौकरी के बहाने महाराष्ट्र से बुलवाकर अपने घर में ही रख लिया था। उसके बाद शारदा और मंगेश के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की भनक कमलेश को लगी तो उसने पत्नी शारदा और उसके बेटे आकाश की हत्या कर दी और अकोला फरार हो गया। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को अकोला से गिरफ्तार कर लिया।

प्रेमिका से संबंध के शक में हत्या कर लाश जलाई ड्रम में :

9 जनवरी को प्रेमिका से प्रेम संबंध के शक में जिलाबदर नारु उर्फ नारायण वर्मा ने भूपेंद्र उर्फ चंदू को द्वारकापुरी स्थित जीम में बुलवाया। अपने साथी कृष्णकांत और अनुराग के साथ मिलकर भूपेंद्र की बेसबाल के डंडे से पीटकर हत्या कर दी। लाश को ड्रम में थिनर डालकर जलाया और लाश के अवशेेष कार में ले जाकर मोरटक्का में फैंक आए। पुलिस ने पड़ताल के बाद इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पत्नी से अवैध संबंध रखने वाले की हत्या कर लाश गाढ़ दी :

7 जनवरी को खुडैल में नदी किनारे रेत में गढ़ी लाश मिली। उसकी शिनाख्त सोनू उर्फ सोनिया पिता पवनसिंह जाधव के रुप में हुई। हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन की गई तो पता चला कि सोनू के उसके दोस्त दिलीप भील की पत्नी से अवैध संबंध थे। दिलीप को पता चला तो उसने अपने दोस्त कमल भील के साथ मिलकर सोनू को दारु-मटन की पार्टी के लिए बुलवाया और उसकी हत्या कर लाश नदी के किनारे गाढ़ दी थी। खुडैल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT