सागर में होगी PM MODI की बड़ी सभा  Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Exclusive: आदिवासियों के बाद अब 15 फीसदी अनुसूचित जाति वर्ग को साधेगी BJP- सागर में होगी PM MODI की बड़ी सभा

PM Modi Meeting Will Be Held In Sagar: जिला मुख्यालयों पर जैसे कि जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री सहित बड़े नेता यात्रा में शामिल होंगे।

Shravan Mavai

BJP Will Focus On Scheduled Castes Voters: भोपाल। आदिवासियों के बाद 15 फीसदी अनुसूचित जाति वर्ग को साधने के लिए भाजपा ने नई रणनीति तैयार की है। इस रणनीति के तहत संत रविदास (Sant RaviDas) को केन्द्र में रखकर प्रदेश भर के गांवों में यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का उद्देश्य गांव में दलित वर्ग लोगों तक पहुंचना है। इस यात्रा की तैयारी में भाजपा(BJP) का अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जुट गया है।

जानकारी के अनुसार यह यात्रा 20 जुलाई से शुरु होकर 12 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान गांव-गांव में यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला मुख्यालयों पर जैसे कि जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री (CM) सहित बड़े नेता यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा का समापन 12 अगस्त को सागर में होगा। समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आ सकते हैं।

संत रविदास के मंदिर का होगा भूमिपूजन

संत रविदास जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। इसके लिए 100 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। मंदिर का भूमिपूजन भी अगस्त माह में किया जाएगा। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता और अनुसूचित जाति वर्ग से ताल्लुक रखने वाले नेता शामिल होंगे।

अनुसूचित जाति वर्ग के 15 फीसदी मतदाता

मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के लगभग 15 फीसदी मतदाता हैं और कुल 230 विधानसभा सीट में से 35 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं, वहीं 20 से भी अधिक सीट पर अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाता अपना दखल रखते हैं। यही वजह है कि अब आदिवासी वर्ग के बाद भाजपा अनुसूचित जाति वर्ग पर फोकस कर रही है।

चुनाव परिणाम 2018

  • बीजेपी - कुल प्राप्त मत -1 ,65 ,42 ,980

  • मत प्रतिशत - 41%

  • प्राप्त सीट - 109

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT