ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध समस्त शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक तृतीय वर्ष (यूजी) की परीक्षायें आयोजित हो रही हैं। शनिवार को परीक्षा केन्द्रों पर उड़नदस्ते को देख नकलचियों में हड़कम्प मच गया। उन्होंने काफी चतुराई से नकल करने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहे। उड़नदस्ते की टीम ने 50 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ लिया और उनके नकल प्रकरण बना दिये।
शनिवार को यूजी की परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। परीक्षा में नकल न हो। यह देखने जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी स्वयं परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति के विशेष उड़नदस्ते ने नाथू राम महाविद्यालय में एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा। वह पर्चियों से नकल कर रहा था। इस दौरान कुलपति प्रो.तिवारी ने परीक्षार्थियों को नकल न करने की नसीहत दी।
यहां पकड़े गए नकल करते हुए परीक्षार्थी
केएस कॉलेज मुरैना में 1, नाथूराम कॉलेज भिंड में 1,व्हीआरजी कॉलेज मुरार में 1,एसआरडी कॉलेज मुरैना में 3, इंदरगढ़ में 20, पीजी कॉलेज दतिया में 6, भिंड लोकल टीम ने 6, वृंदासहाय कॉलेज ड़बरा में 4 नकलची पकड़े। दूसरी पाली में आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में 4, एएस डिग्री कॉलेज में 2 नकलचियों को पकड़ा।
अंचल के दूरस्थ केन्द्रों पर पहुंचेगी टीम
नकल उड़नदस्ते के कंट्रोल रूम प्रभारी प्रो.हेमंत शर्मा ने बताया कि अभी तक हमारी टीमें सिर्फ भिण्ड, मुरैना और ग्वालियर ही जा रही थीं। लेकिन, अब सोमवार से हमने प्लान किया है कि ऐसे परीक्षा केन्द्र जो ग्रामीण क्षेत्रों में अंदर जाकर बने हैं। वहां टीम नहीं जाती हैं सोमवार को हम ऐसे परीक्षा केन्द्रों को चिन्हित कर टीम भेजेंगे। ताकि वहां भी नकल रहित परीक्षा आयोजित कराई जा सके।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।