जबलपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर द्वारा भविष्य निधि सदस्यों की समस्याओं के समाधान हेतु अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों में 27 मार्च को ‘ निधि आपके निकट 2.0’ का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए राकेश सहरावत क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने बताया कि इसके लिए जो थीम संगठन द्वारा निर्धारित की गयी है वह ‘पेंशन की पात्रता, निर्धारण, गणना, अंतिम भुगतान, योजना प्रामण पत्र, ई-नामांकन, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र एवं पेंषन से संबंधित अन्य मामलों’ पर केंद्रीत है।
इसके तहत पेंशन की पात्रता एवं पेंशन गणना, पेंशन दावों का निपटान, योजना प्रमाण पत्र जारी किया जाना, पेंशनरों द्वारा ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जाना, सदस्यों द्वारा ई-नामांकन किया जाना तथा पेंशन से संबंधित अन्य समस्याओं को शिविर के दौरान प्राथमिकता पर सुना जायेगा और यथासम्भव प्रत्येक मामले का त्वरित निराकरण किया जायेगा।
ये जिले हैं शामिल
उन्होनें बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय, जबलपुर, जिला कार्यालय सतना एवं छिंदवाड़ा में शिविर का आयोजन यथावत कार्यालय प्रभारियों द्वारा भविष्य निधि कार्यालय परिसर में ही किया जायेगा तथा शेष 13 जिलों जिनमें कटनी, उमरिया, मण्डला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, शहडोल, अनूपपुर, बालाघाट, सिवनी, सीधी, पन्ना, रीवा तथा सिंगरौली शामिल हैं। इनमें जिला प्रशासन के सहयोग से कलेक्ट्रेट परिसर में उपयुक्त स्थान पर शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रवर्तन अधिकारी,लेखा अधिकारी,अनुभाग पर्यवेक्षक , सहायक की टीम द्वारा भविष्य निधि सदस्यों की शिकायतों को पंजीकृत कर शिकायतों का निराकरण किया जायेगा।
आला अधिकारी करेंगे मॉनिटिरिंग
इन शिविर के आयोजन हेतु राकेश सहरावत क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग की जा रहा है। एक नोडल टीम का भी गठन किया गया है जो समस्त टीमों के सम्पर्क में रहेगी एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ ही शिकायतों के निराकण के संबंध में आवश्यक जानकारी फील्ड में तैनात टीम को उपलब्ध करायेगी। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने भविष्य निधि सदस्यों एवं नियोक्ताओं से अपील की है कि वे निधि आपके निकट 2.0 के आयोजन का भरपूर लाभ उठाएं एवं निकटम शिविर में अपनी समस्या को रखें और अपने कार्यों के लिए दूरस्थ स्थानों से जबलपुर तक आने में होने वाली कठिनाइयों से बचें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।