ग्वालियर, मध्य प्रदेश। विधानसभा उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद भाजपा नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। बेहतरीन प्लानिंग और प्रबंधन के सहयोग से जीत हासिल करने के बाद भाजपा नगरीय निकाय चुनाव में भी वही रणनीति अपना रही है जिसके तहत वह अपने ग्रासरूट वर्कर को ट्रेंड करने की मुहिम में जुट गई है। इसके तहत सोमवार को कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित होने वाले आगामी प्रशिक्षण वर्गों की तैयारी के लिए बैठक आयोजित की।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत ने कहा कि प्रशिक्षण जीवन का अभिन्न अंग और सतत् चलने वाली प्रक्रिया है। प्रशिक्षण से कार्यकर्ता अपनी योग्यता को निखारता है। आने वाले दिनों में मंडल स्तर पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होंगे, जिसमें हजारों कार्यकर्ता प्रशिक्षित होंगे। सोमवार को होटल रमाया में मंडलों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों को लेकर संभागीय बैठक में रावत ने कहा कि मंडल, जिला और प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होंगे। प्रशिक्षण के माध्यम से हर कार्यकर्ता वैचारिक तौर पर मजबूत होंगे। साथ ही पार्टी और हमारी सरकार की उपलब्धियों को नीचे स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
प्रशिक्षण से परिष्कृत होते हैं: तिवारी
सम्भागीय संगठनमंत्री आशुतोष तिवारी ने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित दल है। कार्यकर्ता लगातार प्रशिक्षण के माध्यम से परिष्कृत होता है। इस दृष्टि से प्रशिक्षण वर्ग पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान से मंडलों के कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, राजेश सोलंकी, राजेश दुबे, पारस जैन, मधुसूदन सिंह भदौरिया, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा, राजू बाथम, योगेश पाल गुप्ता, देवेंद्र नरवरिया, सुरेंद्र जाट, सुरेंद्र बुधौलिया, राधेश्याम पारिख, सुशील रघुवंशी, धर्मेंद्र, गजेंद्र सिकरवार, वीरेंद्र जैन आदि उपस्थित थे। संचालन अवधेश नायक ने किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।