जबलपुर, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस के एक बार फिर सक्रिय होते ही जिले में सतर्कता बरते जाने का चलन शुरू हो गया है। हालांकि, जिले में अब तक पांच लाख से भी कम लोगों को तीसरा डोज दिया जा सका है। पूर्व अनुभव को ध्यान में रखते हुए नागरिकों में अब एक बार फिर से कोरोना महामारी से बचने की चिंता नजर आ रही है। लोगों ने अस्पतालों में बूस्टर डोज या तीसरा डोज लगाने के लिए चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं।
इसके साथ ही मास्क का चलन जो करीब तीन माह से लगभग खत्म ही हो गया था,प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बैठक में लोगों को हिदायत दी है फिर से कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए।
कोवैक्सीन के 3700 डोज शेष :
स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोना टीका के नाम पर कोवैक्सीन के 3700 डोज शेष बचे हैं। कोबैक्स व कोविशील्ड का स्टाक खत्म हो चुका है। विभाग ने राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार से इन दोनों वैक्सीन के 10 हजार डोज की मांग की है। हैरानी की बात यह है कि कोरोना की तीन लहर बीत जाने के बावजूद जिले में अब तक पांच लाख लोगों को भी वैक्सीन का तीसरा डोज नहीं लग पाया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क टीकाकरण फिर भी नहीं पहुंचे लोग :
केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों के लिए कोरोना टीका निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद टीका लगवाने में लोगों की रुचि कम हो गई थी। यही हालात तीसरी लहर थमने के बाद बने। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई माह तक 100 से ज्यादा केंद्रों में निशुल्क टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। वर्तमान में जिला अस्पताल विक्टोरिया, सिविल अस्पताल रांझी, शहरी अस्पताल मनमोहन नगर, तिलवारा, गुप्तेश्वर, संजय नगर व शासकीय अस्पताल मोतीनाला में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।
इन केंद्रों में सिर्फ कोवैक्सीन टीका उपलब्ध है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. एसएस दाहिया ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट की आशंका के चलते नागरिक टीके की सतर्कता डोज लगवाने के लिए संपर्क करने लगे हैं। इससे पूर्व तमाम हितग्राहियों को फोन पर सतर्कता डोज लगवाने की सूचना दी गई थी परंतु वे लापरवाह रवैया अपनाए रहे।
सीएम की अपील :
कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा हैं। ऐसे में बढ़ते कोरोना को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील की थी , वहीँ मास्क पहनने और उचित दूरी बनाये रखने का निवेदन किया था तथा बूस्टर दोसे लगवाने के लिए भी लोगों को जागरूक करने की बात कहीं थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।