हाइलाइट्स :
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए गोपाल इंजीनियर अभी वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।
2023 में आष्टा विधानसभा में कुल 277070 मतदाता हैं।
गोपाल इंजीनियर 2018 में रघुनाथ सिंह मालवीय से 6044 वोटों से हारे थे, बीजेपी जीती ।
राज एक्सप्रेसस। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा से लगातार तीन कांग्रेस की टिकट पर हारने वाले गोपाल इंजीनियर को इस बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले गोपाल इंजीनियर कांग्रेस के सक्रिय नेता थे, लेकिन अब उन्हें बीजेपी के टिकट पर विधायक के तौर पर विधानसभा पहुंचने की उम्मीद है।
अब बीजेपी उम्मीदवार
आष्टा से जो कांग्रेस का चेहरा हुआ करता था। अब वो बीजेपी का चेहरा बनकर विधानसभा चुनाव लड़ेगा। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये गोपाल इंजीनियर अभी वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में गोपाल इंजीनियर को 11 वोट मिले थे , वहीं उनके विपक्षी को 6 वोट मिले थे। इनके सामने इस बार प्रजतांत्रिक पार्टी से विलय करके आये कमल चौहान कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।
गोपाल इंजीनियर के पिछले तीन चुनाव :
2008 में स्व.रणजीत सिंह गुणवान से 16,906 वोटों से हारे थे। बीजेपी जीती।
2013 में फिर स्व. रणजीत सिंह गुणवान से 5504 वोटों से हारे थे। बीजेपी जीती।
2018 में रघुनाथ सिंह मालवीय से 6044 वोटों से हारे थे। बीजेपी जीती ।
आष्टा विधानसभा में मतदाता :
2023 में आष्टा विधानसभा में कुल 277070 मतदाता हैं। जिनमें से पुरुष मतदाता 1 लाख 43 हज़ार 156 (143156) हैं , महिलाओं की संख्या 1 लाख 39 हज़ार 12 (133912) हैं और अन्य 2 मतदाता हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।