हाइलाइट्स
हुजुर विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में एफ़आईआर दर्ज।
निरीक्षण के दौरान स्कूल कैम्पस के अंदर हॉल में अनाधिकृत रूप से 25 से 30 लोग उपस्थित।
एसडीएम ने सभी राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों से अपील की है कि आचार संहिता का का करें पालन अन्यथा होगी कार्यवाही।
Code of Conduct Violation : भोपाल, मध्यप्रदेश । विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन नहीं करने पर हुजूर विधानसभा क्षेत्र के 24 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। ये सभी लोग बैरागढ़ में बिना अनुमति के एक स्कूल में एकत्रित होकर बैठक कर रहे थे। यह एफआईआर पुलिस ने प्रेक्षक और स्थानीय SDM के निर्देश पर दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम हुजुर आशुतोष शर्मा द्वारा बैरागढ़ क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ हुजूर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक तलत परवेज भी साथ रहे। निरीक्षण के दौरान नवयुवक सभा स्कूल बैरागढ़ स्कूल के कैम्पस के अंदर हॉल में अनाधिकृत रूप से 25 से 30 लोग उपस्थित थे एवं उनके पास वहां उपस्थित होने की कोई वैधानिक अनुमति न होना एवं ऐसी गतिविधि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है। अतः उक्त प्रकरण पर निर्वाचन नियमों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करने आरओ हुजूर द्वारा थाना प्रभारी, थाना, बैरागढ़ को नवयुवक सभा स्कूल में बिना अनुमति के मीटिंग आयोजित करने के संबंध में कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया। उक्त पत्र के पालन में थाना प्रभारी द्वारा नवयुवक सभा स्कूल के सह सचिव दिनेश वाधवानी, कैलाश साधवानी, सूरज यादव (अध्यक्ष ऑटो यूनियन संघ), भूपेन्द्र गुर्जर (विहिप) एवं 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की।
प्रेक्षक परवेज द्वारा आरओ हुजूर को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र का सघन निरीक्षण अपनी टीम के द्वारा कराया जाना सुनिश्चित करें एवं पुनः उक्त प्रकार की परिस्थिति निर्मित होने पर तत्काल नियमानुसार आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की कार्यवाही करें। एसडीएम हुजुर आशुतोष शर्मा ने सभी राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों से अपील की है कि आचार संहिता का पालन करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।