जिलेभर में ईद का त्यौहार शांति सौहार्द से मनाया Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

जिलेभर में ईद का त्यौहार शांति सौहार्द से मनाया गया

शहर एवं जिले के विभिन्न स्थानों पर ईद-उल-फितर का पर्व, कर्फ्यू एवं लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही मनाया गया।

Author : राज एक्सप्रेस

राजएक्सप्रेस। शहर एवं जिले के विभिन्न स्थानों पर ईद-उल-फितर का पर्व शांति एवं सौहार्द के साथ मनाया गया। जिले में लागू कर्फ्यू एवं लॉक डाउन के तहत सभी लोगों द्वारा घरों में रहकर ईद की खुशियां बांटी गई एवं इबादत की गई।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन एवं मुस्लिम धर्म प्रमुखों द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान ईद उल फितर का त्योहार लोगों से घरों में मनाने की अपील की गई थी। इसी के पालन में जिले में ईद उल फितर का त्योहार घरों में ही मनाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भ्रमण किया गया। सोमवार सुबह से ही संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह तथा नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल शहर में निरन्तर भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखे रहें एवं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित करते रहे हैं। इसी तरह की व्यवस्था प्रत्येक सबडिवीजन में एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग करके की गई।

  • ईद पर प्रशासनिक अधिकारियों का निरीक्षण

  • प्रशासनिक, पुलिस एवं निगम से संबंधित व्यवस्थाएं देखी

मुस्लिम समाज के त्यौहार ईदुल फितर के अवसर पर जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा नगर निगम द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई। जिसके फल स्वरूप ईद का त्यौहार सुरक्षित रूप से संपन्न हो गया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बहुत पहले से मुस्लिम समाज के धर्मगुरु सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों और आम मुसलमानों से ईद के सिलसिले में अपील की जाती रही है। शहरकाजी खलीकुर रहमान से तालमेल के साथ प्रशासन की कोशिशों के फल स्वरूप पैदा हुई मुस्लिम समाज की जागरूकता के नतीजे में यह निर्णय सामने आया कि मुस्लिम समाज अपने घर में रहकर ही ईद का त्यौहार मनाएगा। प्रशासन द्वारा इस निर्णय का स्वागत किया गया और विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स, सोशल मीडिया और समाचार पत्रों इत्यादि के माध्यम से इस सिलसिले में सकारात्मक अपीलें सामने आईं।

सोमवार को ईद के अवसर पर संभागायुक्त आनंद शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और निगमायुक्त क्षितिज सिंघल इत्यादि के साथ प्रशासनिक अधिकारियों का दल सवेरे से ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण पर रवाना हुआ। इन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों, पुलिस दल, निगम अमले इत्यादि के विभिन्न दलों को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाया गया और गतिविधियों पर नजर रखने के साथ व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास किए गए।

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों तोपखाना, नागौरी मोहल्ला, कोट मोहल्ला बेगम बाग कॉलोनी, छत्री चौक, केडी गेट जानसापुरा, हेला वाडी, हम्माल वाडी, गोपाल मंदिर, कमरी मार्ग, मिर्जा नईम बैग मार्ग, बुधवारिया, फाजल पूरा, मिल्कीपुरा, भेरूगढ़ रोड इत्यादि क्षेत्रों में पहुंचकर ईद के अवसर पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इन अधिकारियों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से नजर रखते हुए ईद के पर्व को शांति सौहार्द सहित लाक डाउन के तहत स्वास्थ सुरक्षा और स्वच्छता के अन्तर्गत निर्धारित विभिन्न मापदंडों एवं दृष्टीकोण से सकुशल संपन्न कराने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों के साथ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

कलेक्टर की अपील आम मुसलमानों तक पहुंची

इसी तारतम्य में कलेक्टर आशीष सिंह ने अनिवार्य औपचारिक कार्यवाहियों के साथ ही व्यक्तिगत रूप से भी बुनियादी प्रयास किए जिनके सकारात्मक परिणाम हमारे सामने हैं।

कलेक्टर आशीष सिंह ने ईद के दिन सोशल मीडिया के माध्यम से एक बधाई संदेश मुस्लिम समाज के लिए भेजा जिसमें ईद मुबारक के साथ घर में रह कर ईद मनाने की अपील शामिल थी। यह संदेश विभिन्न ग्रुपों और व्यक्तियों के माध्यम से मुस्लिम समाज के अधिकांश समाज जन तक पहुंचा। कलेक्टर का संदेश पाकर मुसलमानों में उत्साह महसूस किया गया और समाज मानसिक रूप से दिल की गहराईयों के साथ प्रशासन को सहयोग करता दिखाई दिया। ईद से पूर्व कलेक्टर द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ईद मुबारक के फ्लेक्स भी लगवाए गए थे।

आयुक्त ने किया निगम व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष मार्गदर्शन

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर फील्ड में भूमिका निभा रहे निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने ईद की व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष मार्गदर्शन किया। आपके मार्गदर्शन में शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में, मस्जिद क्षेत्रों में, कंटेंट क्षेत्रों में छिड़काव, सफाई, किट नाशक छिड़काव, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराईं गईं। जिसकी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई।

  • कोरोना और लॉक डाउन के चलते मिठी ईद रही फीकी

  • घरों में नफिल शुक्राना की नमाज अदा की

रुनिजा। कोरोना वायरल के चलते इस बार देश में मनाये जाने वाले सभी पर्व व त्योहार लॉक डाउन के साये में मनाने पड़े। चाहे नौ दिन की नव रात्रि हो या एक माह का रमजान। हर साल तरह इस साल रमजान महीना मस्जिदों की जगह घरों में गुजरा मस्जिद में ज्यादा लोगों को नमाज में जाने की अनुमति नहीं होने से पूरे माह घरों में इबादत की। इस प्रतिनिधि ने अपने घर रहकर पुरे माह रोजे रखने वाली शाहीन बी तो 5 बार रोज नमाज पढ़ने वाली श्रीमती मेहरुनिशा बी को ईद की बधाई देकर चर्चा की तो मेहरुनिशा बी ने बताया कि कोरोना व लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग के कारण ज्यादा समय इबादत की तीन बार कुरान पढ़ी लॉक डाउन यह लाभ लोगों ने ज्यादा लिया। मस्जिद में पूरे माह दो या तीन लोग ही नमाज में शामिल होते थे। बाकि सभी लोग घरों में ही नमाज के साथ दुआ करते। पूरा परिवार साथ अख्तयार एवं सेहरी साथ करते थे। घरों में सभी एक साथ नमाज पढ़ते थे। इस बार ईद की नमाज भी 5 व्यक्तियों ने मस्जिद में पढ़ी। बाकि सभी ने घरों में ही नफिल शुक्रना की नमाज अदा कर खुदा की इबादत की एवं अमन शान्ति की दुआ के साथ-साथ कोरोना महामारी से दुनिया को बचाने की दुआ की। ईद मुबारक अवसर पर मुसाफा की जगह दूर से ही सलाम दुआ की। अपने रिश्तेदारों व मिलने वालों को घर बुलाकर सेवइयां भी नहीं खिला पाये। मस्जिदों में इस बार खेरात मांगने वालों की कतारे भी नहीं देखने को मिली। कुल मिलाकर इस बार मिठी ईद कोरोना के कारण फीकी-फीकी रही।

घरों पर पढ़ी गई नमाज सादगी से मनाया ईद का त्यौहार

तराना। नगर में पूरे रमजान जन में तालाबंदी का पालन करते हुए घर में रहकर नमाज पढ़कर इबादत की वहीं ईद के पावन पर्व पर भी घर-घर में नमाज अदा की गई एवं ऊपर वाले से प्रार्थना की इस महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की गई। शहरकाजी सफीउल्लाह सदर नन्हें खां, रजाक मोहम्मद, जागीरदार मिर्जा, कल्लू बैग, गुड्डू जागीरदार, जलील कुरैशी, शहनाज अख्तर, एम आरिफ खान, मोहम्मद गोरी, कुरैशी ने नगर एवं देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी वहीं शहरकाजी एवं सदर ने समस्त प्रशासन के कोरोना योद्धाओं को शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा पूरा रमजान एवं ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ वहीं समाजजनों को भी उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन जैसा चाहे वैसा आगे भी हमें करना है।

सादगी पूर्ण माहौल में मनाई ईद

बड़नगर। प्रतिवर्ष हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाने वाले ईद के पर्व को इस वर्ष कारोना महामारी के चलते नगर में सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया।

प्रतिवर्ष रमजान माह में मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की जाती रही है पर इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते पूरे रमजान के महिने में लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा की। प्रतिवर्ष ईद पर सामूहिक नमाज अदा की जाती है लेकिन इस वर्ष सभी मुस्लिम भाईयों ने अपने-अपने घर पर नमाज अदा कर ईद का त्यौहार मनाया गया। ईद की नमाज के बाद इस वर्ष हर वर्ष की तरह सामूहिक रुप से व एक-दूसरे के गले मिलकर बधाईयां भी नहीं दी गई। इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे को बधाईयां दी गई। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद व सचेत रहा। मस्जिदों में व मुस्लिम मोहल्ले में पुलिस की मौजूदगी रही ताकि किसी प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो। थाना प्रभारी भी बाजार मे लॉक डाउन का पालन करते हुए दिखाई दिये। वहीं तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सादगी पूर्ण तरीके से ईद मनाई गई व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT