गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कालाबाजारी को लेकर दिया बयान Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कालाबाजारी को लेकर दिया बयान

मध्य प्रदेश से कालाबाजारी कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी मामले में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपना बयान जारी किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

भोपाल, मध्य प्रदेश। देश में कोरोना का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। देश के कुछ राज्य बुरी तरह कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच देश के कई राज्य में दवाइयों, ऑक्सीमीटर, सैनिटाजर और रेमडेसिविर इंजेक्शन जैसी चीजों की कालाबाजारी की जा रही है। ऐसे ही कई मामले मध्य प्रदेश से भी सामने आए है। इसी मामले में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपना बयान जारी किया है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान :

अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी हालात काफी बिगड़ते जा रहे हैं। इसी बीच लोग कई प्रोडक्ट्स की कालाबाजारी और अस्पतालों में लूटमारी करते नजर आरहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इसकी निंदा करते हुए कहा, 'दवाओं की कालाबाजारी हो रही है ऑक्सीमीटर मंहगे बिकने पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई, कीमत से ज्यादा बेचने पर रासुका के तहत होगी कार्यवाई...सैनिटाजर हो चाहे दवाई सभी शामिल होगा। निजी अस्पतालों की लूटमार पर भी कार्रवाई की जाएगी,जिन अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई होगी और उन अस्पताल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।'

कमलनाथ के आरोप पर दिया बयान :

दरअसल, कमलनाथ ने कई आरोप लगाए थे, इन आरोपों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है कि, 'कमलनाथ चाहते हैं सवाल पर ही बवाल हो जाए, कहीं भी कमलनाथ निकल कर नहीं गए, खुद कहीं भी कोई व्यवस्था कराई नहीं और सरकार से पूछते हैं सरकार आंकड़े छुपा रही है। इसके अलावा 45 हजार नए रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रात हो चुके हैं।'

बंगाल चुनाव के नतीजों को लेकर गृह मंत्री का बयान :

बंगाल चुनाव के नतीजों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में यह भी कहा कि, 'बंगाल मे जीत के जश्न पर हिंसा की जा रही है...जो लोग चुनाव मे नाटक नौटंकी करके चुनाव जीते और परिणाम आते ही व्हील चेयर से खड़ी हो गई, ममता की मूल प्रवृत्ति हिंसा है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT