Doctor Strike: मध्यप्रदेश सहित इंदौर के सरकारी चिकित्सकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल के कारण मंगलवार को दो घंटे तक सभी सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहेंगी। सभी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं दो घंटे के लिए बंद रहेंगी। इसके साथ ही राज्य भर के लगभग 10 हजार सरकारी डॉक्टर भी लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Doctor Strike) पर चले जाएंगे। महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (MGM) के चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सा शिक्षकों ने भी सोमवार को एमवाय अस्पताल के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया और काम पर काली पट्टी बांध कर काम किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।