हाइलाइट्स :
एमपी में बढ़ती जा रही है रोड एक्सीडेंट की संख्या
मंदसौर और इंदौर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है
MP Accident: एमपी में रोड एक्सीडेंट की संख्या बढ़ती जा रही है, वाहनों की रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण रोजाना सड़कें खून से लाल हो रही हैं। अब एमपी के दो जिलों (मंदसौर और इंदौर) में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, यहां हुए भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
ट्रक में पीछे से जा घुसी कार- डॉक्टर की मौत
मंदसौर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है, यहां एक कार और ट्रक की टक्कर में डॉक्टर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, एक कार ट्रक में पीछे से जा घुसी, ये हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार एक डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक डॉक्टर को गंभीर गलत में अस्पलात में भर्ती कराया गया।
इंदौर में बाइक सवार मिस्त्री की हादसे में मौत
इंदौर सड़क हादसे में एक मिस्त्री की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक जगदीश पुत्र अंबाराम ओसारी घर से बाइक लेकर काम पर निकले थे इस दौरान नगर निगम के वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में उसकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।