अपना दुखड़ा मत सुनाओ, शासन की उपलब्धियां बताओ : तुलसी सिलावट Raj Express
मध्य प्रदेश

अपना दुखड़ा मत सुनाओ, शासन की उपलब्धियां बताओ : तुलसी सिलावट

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : जनप्रतिनिधियों की शिकायतों से गुस्से में आए प्रभारी मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को कह डाला कि वह अपनी शिकायतें न करें। विकास यात्रा में बताई जाने वालीं उपलब्धियों को बताएं।

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। मुरार क्षेत्र में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगीं हैं, देहात क्षेत्र में कुछ ही वर्ष पूर्व बनाए गए छह वार्डों में कोई भी विकास नहीं हो रहा है। विकास के मामले में डबरा की हालत बहुत खराब है। अधिकारी हमारी सुनवाई नहीं करते हैं। कुछ इसी तरह की समस्याएं शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिले के जनप्रतिनिधि प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को बता रहे थे। जनप्रतिनिधियों की इन शिकायतों से गुस्से में आए प्रभारी मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को कह डाला कि वह अपनी शिकायतें न करें। विकास यात्रा में बताई जाने वालीं उपलब्धियों को बताएं। इसके अलावा जो समस्याएं हैं, उनका विकास यात्रा के दौरान समाधान करें।

प्रभारी मंत्री ने बैठक में कहा कि विकास यात्रा के दौरान गांव-गांव व शहर के वार्ड-वार्ड में लोगों को बताएं कि जिले में 6 लाख से अधिक परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाकर स्वास्थ्य की सुविधा, 2 लाख 54 हजार परिवारों को पात्रता पर्ची देकर नि:शुल्क व सस्ती दर पर राशन व हजारों किसानों के खातों में करोड़ों रुपए की किसान सम्मान निधि और जिले में एक लाख लाड़ली लक्ष्मी बनाने सहित केन्द्र व राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के तहत लाखों हितग्राहियों को लाभान्वित कराया जा रहा है।

कल से शुरू होगी विकास यात्रा :

प्रभारी मंत्री सिलावट ने जन प्रतिनिधियों से कहा कि 5 फरवरी को गांव-गांव व शहर-शहर में संत शिरोमणि रविदास को नमन कर विकास यात्रा का शुभारंभ करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर विकास यात्रा को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे कोई भी पात्र परिवार सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। साथ ही गांव व शहर की अधोसंरचनात्मक जरूरतें भी पूरी हो जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खराब ट्रांसफार्मर हर हाल में दो दिन में बदले जाएं। साथ ही कहा कि विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के चिन्हित शेष लोगों सहित अन्य पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराएं।

शिलान्यास व लोकार्पण के लिए 106 करोड़ के कार्य चिन्हित :

बैठक में जानकारी दी गई कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार विकास यात्राओं का रूट तैयार किया गया है। साथ ही शिलान्यास व लोकार्पण के लिए विकास कार्य भी चिन्हित किए गए हैं। अभी तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर पूर्व में 3 करोड़ से अधिक लागत के 57 विकास कार्य चिन्हित किए गए हैं। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर में लगभग 64 करोड़ 37 लाख रुपए लागत के 326 कार्य, ग्वालियर ग्रामीण में 4 करोड़ 87 लाख रुपए लागत के 54 कार्य, ग्वालियर दक्षिण में 4 करोड़ 52 लाख रुपए लागत के 35 कार्य, डबरा में 10 करोड़ 65 लाख रुपए लागत के 186 कार्य एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भितरवार के अंतर्गत लगभग 20 करोड़ रुपए लागत के 302 कार्य शिलान्यास व लोकार्पण के लिए अब तक चिन्हित किए जा चुके हैं। विकास यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने नगर निगम सहित जिले के सभी नगरीय निकायों एवं चारों जनपद पंचायतों के सभी ग्रामों में विकास यात्रा को लेकर की गई तैयारियां व रूट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता गतिविधियां जैसे रचनात्मक कार्यक्रम भी होंगे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव, लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर अभय चौधरी व ग्रामीण कौशल शर्मा, रामवरन सिंह गुर्जर, मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। साथ ही कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT