Bhopal News: एमपी में पुलिस और प्रशासन रोजाना बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, इस बीच आज भोपाल में बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां, कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 20 एकड़ जमीन कब्जा मुक्त कराई है।
प्रशासन ने नगर निगम अमले की मदद से की ये कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक, लीज अवधि खत्म होने के बाद प्रशासन ने नगर निगम अमले की मदद से ये कार्रवाई की। शनिवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 एकड़ शासकीय जमीन का कब्जा वापस लिया है। इस जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश शासन की 20 एकड़ जमीन पर वापस कब्जा लिया है। एसडीएम टी टी नगर संतोष, तहसीलदार अविनाश, नगर निगम का अमला मौके पर करवाई कर रहे है। इस 20 एकड़ जमीन की लीज खत्म होकर निरस्त कर दी गई थी। आज कब्जे धारी से 20 एकड़ जमीन जिसकी अनुमानित 100 करोड़ से अधिक की कीमत की जमीन का जिला प्रशासन द्वारा कब्जा लेकर पुनर्स्थापन किया जा रहा है।
बता दें, टीटी नगर वृत्त में न्यायिक अकादमी के पीछे स्थित 20 एकड़ जमीन को लीज पर दिया गया था। जिसकी लीज अवधि खत्म हो गई है। इसके बावजूद यहां से कब्जा नहीं हटाया गया। इसी वजह से कलेक्टर ने लीज को निरस्त कर दिया और उनके निर्देश पर शनिवार सुबह कब्जा हटवाने की कार्रवाई की गई।
बताते चलें कि, प्रशासन द्वारा अवैध कब्जों को हटाने का अभियान तेजी से जारी है, इस बीच पुलिस और प्रशासन, नगर निगम के साथ मिलकर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैंm इससे पहले भी कई कार्रवाई हो चुकी है। बीते दिनों ही राजधानी में बैरागढ़ तहसील के पलाशी क्षेत्र में अवैध कालोनी पर जिला प्रशासन और नगर निगम अमले ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।