शहडोल। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दायरे में आने वाले अनूपपुर, उमरिया, शहडोल और डिण्डौरी जिलों के प्रमुख व्यस्त्तम स्थानों में ऑयरन एंग्ल डिस्प्ले बोर्ड लगाने की अनूठी पहल की गई है, जिसके पीछे बोर्ड की यह मंशा है कि पर्यावरण के प्रति जन-जागृति आमजनों के बीच लाई जा सके, आने वाले दिनों में इस अभियान का दायरा और भी क्षेत्रों में बढ़ाया जायेगा। जिसके लिए बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, वैज्ञानिक और कर्मचारी विभिन्न क्षेत्रों को चिह्नाकिंत करने में जुटे हुए हैं। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव कुमार मेहरा ने बताया कि व्यवसायीकरण, जनसंख्या वृद्धि एवं वाहनों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ वातावरण एवं परिवेशीय वायु गुणवत्ता वर्तमान समय में गंभीर चुनौती बनती जा रही है, संभाग में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए आमजन मानस को जन-जागृति कार्यक्रम के तहत जोड़ा जाना जरूरी है, सबके सहयोग से ही पर्यावरण को संरिक्षत किया जा सकता है, इसी क्रम में पहल की गई है।
नारों और स्लोगन को किया अंकित
संभागीय मुख्यालय के नागरिकों, छात्र-छात्राओं के मन में पर्यावरण की भावना विकसित करने के उद्देश्य से प्रमुख व्यस्तत्म स्थानों पर 34 ऑयरन डिस्प्ले बोर्ड लगाये गये हैं, जो कि पर्यावरण जागृति के लिए संदेश देने का काम कर रहे हैं। जिसके लगने से पर्यावरण के प्रति लोग जागरूक होंगे और अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे। अनूपपुर, उमरिया और डिण्डौरी में भी बोर्ड लगाये गये हैं, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से संबंधित नारो, स्लोगनों को अंकित किया गया है और आने वाले समय में पर्यावरण को किन चुनौतियों से गुजरना है, इस पर भी ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश बोर्ड के माध्यम से की गई है।
लगाये गये 34 ऑयरन डिस्प्ले बोर्ड
संभागीय मुख्यालय के रीवा बाईपास, सर्किट हाऊस, जीडीसी कॉलेज, गुड्स शेफर्ड कान्वेंट स्कूल, ज्ञानोदय स्कूल, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, बुढ़ार रोड, लल्लू सिंह चौक इत्यादि शामिल हैं। अनूपपुर, डिण्डौरी और उमरिया में भी प्रमुख स्थानों पर ऑयरन एंग्ल पोल से निर्मित डिस्प्ले बोर्ड लगाये गये हैं, जिसमें हिन्दी और अंग्रेजी की सरल तुकबंदी भाषा में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित मनभावन स्लोगन प्रदर्शित किये गये हैं।
नर्मदा एवं अन्य नदियों का मुद्दा प्रमुख
पीसी के द्वारा इन बोर्डाे में पॉलीथिन के बहिष्कार से लेकर नर्मदा सहित अन्य नदियों के जल के संरक्षण सहित समस्त स्थानीय मुद्दों को प्रमुख रूप से शामिल किया गया है। प्रदेश भर के क्षेत्रीय कार्यालयों को अगर देखा जाये तो शहडोल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा यह अनूठी शुरूआत की गई है, अगर इसका पालन पूरे प्रदेश भर में हो तो निश्चित रूप से सार्थक परिणाम सामने आयेंगे। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व जहां पर देश-विदेश के सैलानी पार्क भ्रमण के लिए आते हैं, जल्द ही वहां पर भी जन-जागृति के बोर्ड लगाने की शुरूआत होगी ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।