कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कमलनाथ आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

टिकट वितरण पर कलह: उम्मीदवार बदलने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कमलनाथ आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • टिकट वितरण पर जारी है कांग्रेस में कलह।

  • कार्यकर्ताओं ने कहा, जो उम्मीदवार वेंटिलेटर पर उसे दिया गया टिकट।

  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप सर्वे के मुताबिक नहीं हुआ टिकट वितरण।

भोपाल, मध्यप्रदेश। विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं कार्यकर्ताओं का टिकट वितरण को लेकर प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आवास के बाहर अलग तरह से प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता ने कमलनाथ के आवास के बाहर हुज़ूर निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी को बदलने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ ही शुरू कर दिया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हुजूर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बदलने की मांग की है। इनका कहना है कि, सर्वे के मुताबिक टिकट वितरण नहीं हुआ है। इसके पहले भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर प्रदर्शन किया है। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि, जो उम्मीदवार वेंटिलेटर पर है उसे टिकट दिया गया है।

टिकटों का बंटवारा सर्वे के मुताबिक नहीं हुआ:

हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि, हम शुरू से ही भगवान हनुमान से प्रार्थना कर रहे थे कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनें, लेकिन टिकटों का बंटवारा सर्वे के मुताबिक नहीं हुआ। हम उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर कमलनाथ के पास आए थे। हुज़ूर निर्वाचन क्षेत्र के लिए। हमने हनुमान चालीसा का पाठ किया क्योंकि, कमलनाथ हमारी बात सुनेंगे...उन्होंने एक ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है जो वेंटिलेटर पर है। भले ही कांग्रेस कार्यकर्ता अपना सब कुछ लगा दें, फिर भी यह उम्मीदवार जीत नहीं पाएगा। इसलिए, हम इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT