सीहोर में नदी के बीच फंसे कई मजदूर Social Media
मध्य प्रदेश

आफत की बारिश : सीहोर में नदी के बीच फंसे कई मजदूर, नसरुल्लागंज-इंदौर हाईवे बंद

एमपी में आफत की बारिश: बारिश की वजह से सीहोर जिले में अचानक पुलिया पर जलस्तर बढ़ गया, जिसकी वजह से वहां कई मजदूर फंस गए हैं।

Priyanka Yadav

एमपी में आफत की बारिश: प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर है। बता दें, नदी में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण सीहोर जिले में पुलिया पर जलस्तर बढ़ गया, जिसकी वजह से वहां कई मजदूर फंस गए हैं, उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

कलेक्टर ने बताया-

मिली जानकारी के मुताबिक, सीहोर में सीप नदी के स्टॉप डैम पर काम कर रहे मजदूर बाढ़ में फंस गए। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया- 15 मजदूर काम कर रहे थे। भारी बारिश की वजह से नदी में अचानक पानी आ गया। 6 लोग अभी भी नदी के बीच फंसे हुए हैं। रेस्क्यू के लिए टीम मौके पर है। बाढ़ में फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीईआरएफ के प्लाटून कमांडर अशोक पाटीदार के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। इधर पुलिया के ऊपर से पानी बहने से नसरुल्लागंज-इंदौर हाईवे बंद है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- नसरुल्लागंज के ग्राम साला रोड पर स्थित पुलिया पर अत्यधिक पानी होने के कारण कुछ मजदूरों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है।SDRF प्लाटून कमांडर श्री अशोक पाटीदार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम को आवश्यक राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ रवाना कर दिया गया है।

कमलनाथ ने भी किया ट्वीट :

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- सीहोर के नसरुल्लागंज में पुलिया पर अत्यधिक पानी भरने से कई मजदूर फंस गए हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बचाव दल को शीघ्र सफलता मिले और सभी मजदूर भाई सकुशल बाहर आ जाएं।

MP में भारी बारिश से बिगड़े हालात-

नमी अधिक होने के कारण प्रदेशभर में भारी बारिश हो रही है, मूसलाधार बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरने के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है, भारी बारिश ने लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी हैं। MP सरकार (MPGovernment) की ओर से बाढ़ की परेशानी को देखते हुए टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT