दिग्विजय सिंह ने CM चौहान को लिखा पत्र RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

दिग्विजय सिंह ने CM चौहान को लिखा पत्र, IFS अधिकारी द्वारा पद के दुरूपयोग पर कार्यवाही करने का किया अनुरोध

Digvijay Singh Wrote a Letter To CM Chouhan: वर्ष 2012 से वर्ष 2018 तक CEO राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के पद पर कार्यरत रहते हुए ललित मोहन बेलवाल (आईएफएस) द्वारा पद का दुरूपयोग करने की शिकायत।

राज एक्सप्रेस

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तत्कालीन जिला प्रबंधक, जिला पंचायत रायसेन द्वारा आईएफएस अधिकारी द्वारा पद का दुरूपयोग करने की शिकायत के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में दिग्विजय सिंह ने सम्पूर्ण मामले की जानकारी देते हुए CM चौहान से कार्यवाही करने का किया अनुरोध किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने CM चौहान को लिखे गए पत्र में बताया है कि भूपेन्द्र प्रजापति, सामाजिक कार्यकर्ता एवं तत्कालीन जिला प्रबंधक, जिला पंचायत रायसेन, मध्यप्रदेश का आवेदन पत्र मूलतः संलग्न है। आवेदक ने वर्ष 2012 से वर्ष 2018 तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के पद पर कार्यरत रहते हुए ललित मोहन बेलवाल (आईएफएस) द्वारा पद का दुरूपयोग करने की शिकायत की है।

ललित मोहन बेलवाल वर्ष 2018 में सेवानिवृत्त हो चुके है, परन्तु इनके वर्ष 2012 से 2018 तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा भ्रष्टाचार करने तथा नियम विरूद्ध तरीके से भर्ती करने की शिकायत प्राप्त होने पर तत्कालीन अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी नेहा मारव्या के द्वारा जांच कराई गई थी। जांच उपरांत बेलवाल को दोषी पाते हुए इनके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराये जाने की कार्यवाही की गई थी। बेलवाल के उच्च अधिकारियों से संबंध के चलते इनके विरूद्ध कार्यवाही करने वाली तत्कालीन अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी नेहा मारव्या को मानसिक रूप से प्रताड़ना का सामना करना पड़ा तथा इन्हें बिना किसी कार्य के पूल में पदस्थ कर दिया गया।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लिखा कि श्री प्रजापति ने वर्ष 2018 में सेवानिवृत्त होने के पश्चात बेलवाल को जुलाई 2020 से पुनः संविदा के आधार पर विशेष कर्तव्यस्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ करने के बाद गुपचुप तरीके से इन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार भी सौपने की शिकायत करते हुए इनका अनुबंध आगे नहीं बढ़ाने तथा इनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया है।

दिग्विजय सिंह ने लिखा कि मेरा आपसे (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) अनुरोध है कि संलग्न शिकायती पत्र में उल्लेखित तथ्यों की जांच कराते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित को समुचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT