धार, मध्यप्रदेश। जहां वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं इस बीच प्रदेश में जानवरों द्वारा आमजनों पर हमले करने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, अब ताजा मामला मध्यप्रदेश के धार से सामने आया है, मध्यप्रदेश के धार जिले में दोस्तों के साथ जंगल गए 10 साल के मासूम बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया है।
क्या है पूरा मामला :
घटना मध्यप्रदेश के धार की है, मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को धार जिले के अमझेरा में तेंदुए ने 10 साल के मासूम पर हमला कर दिया, बच्चा दोस्तों के साथ भेरूघाट जंगल में मवेशी चराने गया था, जहां झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उसे दबोच लिया। तभी साथी जान बचाकर भागे और ग्रामीणों को सूचना दी, जब तक लोग उसे बचाने पहुंचे तेंदुए ने उसकी जान ले ली।
जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिली संदीप की लाश :
बता दें कि सोमवार सुबह 10 साल का मासूम संदीप अपने दोस्तों के साथ मवेशी चराने जंगल में गया था, इसी दौरान झाड़ियों में छिपे आदमखोर तेंदुए ने संदीप पर हमला कर दिया, जंगल में क्षत-विक्षत हालत में संदीप की लाश मिली, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
होलीबयडा क्षेत्र में संदीप पर हमला हुआ है, सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। तेंदुए को पकड़ने के लिए इंदौर से टीम बुलाई गई है।डीएफओ ने बताया-
बता दें कि मध्यप्रदेश में वन विभाग की सतर्कता के बावजूद भी जानवरों द्वारा लोगों पर हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहां जानवरों द्वारा किसी ना किसी का शिकार बनाया गया है। वहीं कई खबरें ऐसी भी सामने आई है जहां बाघ, तेंदुआ जंगल के अलावा शहर में विचरण करते पाया गया, वन विभाग द्वारा घटना के बाद सफायी दी जाती है कि, सुरक्षा इंतजाम रखे गए थे। इससे पहले भी ऐसी कई खबरें सामने आ चुकी है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- रायसेन में तेंदुए द्वारा 12 वर्षीय बच्ची को शिकार बनाने का मामला
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।