धार, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वन विभाग की सतर्कता के बावजूद भी जानवरों द्वारा आमजनों पर हमले करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसके चलते मध्यप्रदेश के धार जिले में तेंदुए द्वारा एक 10 वर्षीय बच्चे पर हमला करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात पांचपिपल्या पंचायत के मजरे जमानियापाड़ा में 10 वर्षीय बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया।
क्या है पूरा मामला
कोरोना संकट के बीच में भी मध्यप्रदेश के धार जिले के अमझेरा वन क्षेत्र में तेंदुए के हमले की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही, बता दें कि पांचपिपल्या पंचायत के मजरे जमानियापाड़ा में 10 वर्षीय बच्चा शौच के लिए गया था, तभी शाैच करते समय 10 वर्षीय बच्चे पर झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने हमला कर दिया और बच्चे की गर्दन दबोची ली, इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
शोर सुनकर बच्चे के फूफा ने तेंदुए को मारा पत्थर
मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि जब शोर सुनकर ग्रामीण वहा पहुंचे तो तेंदुए ने बच्चे की गर्दन मुंह में पकड़ रखी थी, तभी बच्चे के फूफा ने तेंदुए को पत्थर मारा। तेंदुआ बालक को छोड़ उन पर हमला करने वाला था, इतने में दूसरे ग्रामीण भी पहुंच गए। तब जाकर तेंदुआ जंगल की तरफ भागा।
पिछले चार दिनों से क्षेत्र में तेंदुआ घूम रहा है, इसकी सूचना वन विभाग को दी थी, लेकिन कोई नहीं पहुंचा।परिजनों का कहना हैं कि -
बालक की गर्दन और कान के पास तेंदुए के दांतों के निशान :
परिजन घायल बालक को लेकर अमझेरा अस्पताल पहुंचे, बालक की गर्दन और कान के पास तेंदुए के दांतों के निशान हैं। डॉक्टर ने बच्चे की गर्दन पर टांके लगाए। वहीं इस मामले में वन विभाग जिराबाद के डिप्टी रेंजर ने बताया- रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल व आसपास के जंगलों में सर्चिंग कर रहे हैं।
इस संबंध में आपको बताते चलें कि, इस घटना की तरह पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहां जानवरों द्वारा किसी ना किसी को शिकार बनाया गया है। वहीं कई खबरें ऐसी भी सामने आई है जहां जानवर जंगल के अलावा शहर में विचरण करते पाए गए। वन विभाग द्वारा घटना के बाद साफयी दी जाती है कि, सुरक्षा इंतजाम रखे गए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।