देवास, मध्यप्रदेश। एमपी के देवास जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, देवास में एक परिवार शादी समारोह में गया हुआ था और वहां से वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। भीषण हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 3 घायल है, तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।
शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा-
ये हादसा देवास के एबी रोड पर हुआ है, मिली जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह से लौटते समय तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से कार पुलिया में घुस गई। इस सड़क हादसे ने पिता-पुत्र की मौत हो गई, हादसे में बच्चों सहित एक महिला घायल है।
भीषण सड़क हादसे ने ली पिता पुत्र की जान
बताया जा रहा है कि, तराना में रहने वाले बद्रीलाल सोनी, नीलेश, कृष्णा, शिवाया और समता सीहोर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने इनकी कार को टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे ने पिता-पुत्र (नीलेश और बद्रीलाल) की जान ले ली।
इन दिनों वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। इससे पहले प्रदेश के इन जिलों से हादसे की खबर सामने आई है, शिवपुरी में कोटा-झांसी नेशनल हाइवे पर हुए हादसे में एक की मौत हो गई और एक युवक घायल हुआ हो गया है। वहीं जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में एक बोलेरो और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। इस हादसे में दादी-नाती सहित तीन की मौत हो गई वहीं कई घायल है।
इधर आज मुलताई-बैतूल हाईवे पर भीषण हादसा हुआ, मुलताई-बैतूल हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर में 40 यात्री बुरी तरह घायल हो गए है। इस हादसे के घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया है। वहीं कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।