देवशयनी एकादशी पर ओंकारेश्वर में भीड़ Social Media
मध्य प्रदेश

देवशयनी एकादशी पर ओंकारेश्वर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दर्शन को लेकर लगी लंबी कतारे

Devshayani Ekadashi 2022 : आज देवशयनी एकादशी व्रत हैं, इस पावन अवसर पर आज ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है।

Author : Priyanka Yadav

Devshayani Ekadashi 2022 : आज देवशयनी एकादशी व्रत हैं। हर साल आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी व्रत रखा जाता है। इसे देवशयनी या हरिशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। एकादशी के पावन अवसर पर आज ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। यहां दर्शन को लेकर लंबी कतारे लगी हुई है।

ओंकारेश्वर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ :

रविवार को देवशयनी एकादशी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे है, यहां श्रद्धालुओं ने ओंकारेश्वर और खेड़ीघाट-मोरटक्का में नर्मदा के घाटों पर स्नान किया और भगवान ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।

एकादशी पर महिलाओं ने परंपरा अनुसार किया पूजन :

मिली जानकारी के मुताबिक, यहां महिलाओं ने परंपरा अनुसार एकादशी पर बत्तियां प्रज्जवलित कर भगवान शिव का पूजन किया। वहीं एकादशी पर निमाड़-मालवा अंचल की महिलाओं ने भगवान ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन कर ओंकार पर्वत की परिक्रमा की गई। एकादशी पर उपवास रख मां नर्मदा व भगवान ओकारेश्वर से अच्छी बरसात तथा परिवार की खुशहाली की कामना की।

बता दें, हर साल आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी व्रत रखा जाता है, इस व्रत के प्रभाव और श्रीहरि विष्णु के आशीर्वाद से सभी प्रकार की समस्याओं का अंत होता है और पाप नष्ट हो जाते है। देवउठनी एकादशी यानी कार्तिक शुक्ल एकादशी को भगवान​ विष्णु योग निंद्रा से बाहर आते हैं, इसलिए इसे देवउठनी एकादशी कहते है।

सीएम शिवराज ने देवशयनी एकादशी की दी बधाई :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर देवशयनी एकादशी की सभी को हार्दिक बधाई दी, सीएम शिवराज ने कहा- भगवान श्री हरि से यही प्रार्थना कि हर घर धन-धान्य से सदैव भरा रहे; चारों ओर सुख, शांति एवं आनंद का उजाला हो और अंतर्मन आनंद व उल्लास से भरा हो। हे प्रभु अपनी कृपा और आशीर्वाद की अनवरत वर्षा करते रहना, यही कामना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT