देवरी बांध राज एक्सप्रेस संवाददाता
मध्य प्रदेश

देवरी बांध के 5 एवं लहचूरा बांध के 2 गेट खुले

सुजारा बांध का पानी छोड़ने से धसान में बढ़ा पानी, देवरी एवं लहचूरा बांध से छोड़ा जा रहा 85 हजार क्यूसेक पानी।

Author : राज एक्सप्रेस

छतरपुर। एमपी-यूपी सीमा पर धसान नदी पर बने देवरी बांध एवं लहचूरा बांध में लगातार मध्यप्रदेश में बारिश होने एवं टीकमगढ़ जिले में स्थित सुजारा बांध से पानी छोड़े जाने से लबालब हो गये हैं। जिसके चलते धसान नदी में 85 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नदी के आसपास रहने वाले गांव के लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। देवरी बांध एवं लहचूरा बांध के बीच धसान नदी किनारे स्थित छतरपुर जिले के गांव लहदरा, मड़ोरी, चपरन में अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अभी डरने जैसी कोई बात नहीं हैं। यदि सुजारा बांध के 3 फाटक के अलावा और ज्यादा संख्या में गेट खुलते हैं तो 85 हजार क्यूसेक की जगह डेढ़ लाख क्यूसेक पानी धसान नदी में छोड़ा जा सकता हैं। क्योंकि दोनोंबांध पूरी तरह लबालब भर गए हैं।

प्रशासन अलर्ट जारी करने के साथ कर रहा है निगरानी

यदि सागर और टीकमगढ़ जिले में भारी बारिश होती है तो देवरी बांध एवं लहचूरा बांध के तीन से ज्यादा गेट खुल सकते हैं। वैसे अभी सुजारा बांध के तीन गेट खुले होने से पानी देवरी बांध एवं लहचूरा में आ रहा है। इन बांधों से भी उतनी ही मात्रा में पानी धसान नदी में छोड़ा जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के लहचूरा बांध में पदस्थ कर्मचारी ने जानकारी देते हुये बताया कि देवरी बांध के पांच गेट 30 सेंटीमीटर एवं लहचूरा बांध के दो गेट 90 सेंटीमीटर खोलकर पानी धसान नदी में छोड़ा जा रहा हैं। लहचूरा बांध से पानी छोड़े जाने से महोबा एवं हमीरपुर जिले में धसान नदी किनारे स्थित गांव में प्रशासन अलर्ट जारी करने के साथ निगरानी कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT