MP Weather Update RE - Bhopal
मध्य प्रदेश

ग्वालियर-भोपाल समेत कई जिलों में सुबह घना कोहरा, रातें ठंडी... जानें एमपी में आज कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: वातावरण में नमी का प्रभाव अधिक रहने के कारण प्रदेश के अधिकतर शहरों में कोहरा बरकरार है, शनिवार को सुबह इन जिलों में घना कोहरा छाया रहा...

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मध्य प्रदेश में ठंड का सिलसिला लगातार जारी

  • कई जिलों में घने कोहरे ने डाला डेरा

  • ग्वालियर-भोपाल समेत जिलों में घना कोहरा छाया रहा

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड का सिलसिला लगातार जारी है, ऐसे में प्रदेश में घने कोहरे ने डेरा डाल रखा है। शनिवार को सुबह ग्वालियर-भोपाल समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा है तो रातें ठंडी हैं। वातावरण में नमी का प्रभाव अधिक रहने के कारण प्रदेश के अधिकतर शहरों में सुबह के समय कोहरा बरकरार है। तो आइये जानते है, कैसा है आज मौसम का मिजाज...

इन जिलों में कोहरा के आसार:

मध्य प्रदेश में चंबल और ग्वालियर संभाग में आने वाले अनेक स्थानों पर ठिठुरन के साथ ही कोहरे का सिलसिला कई दिनों से जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने कई जिलों में कोहरे के आसार जताए है प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित सतना, सागर और चंबल संभाग के जिले के अलावा जबलपुर, इंदौर, रतलाम, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिले समेत कई जिलों में घना कोहरा देखा जा सकता है। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम के शुष्क रहने के साथ ही कोहरा के आसार हैं।

पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुखात शुष्क रहा। खरगौन, बुरहानपुर, हरदा, बड़वानी, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम और मंडला में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। न्यूनतम दृश्यता सुबह के समय दतिया में 50 मीटर से कम, खजुराहो, भोपाल हवाई अड्डे और ग्वालियर हवाई अड्डे पर 100 मीटर तथा मण्डला एवं रायसेन जिलों में 200 मीटर दर्ज की गई।

न्यूनतम तापमान शहडोल संभाग के जिलों में विशेषरूप से गिरे, भोपाल, उज्जैन, रीवा ओर सागर संभागों के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से कम रहे, उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहे, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में काफी अधिक रहे. एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT