धीरेंद्र शास्‍त्री के खिलाफ कलचुरी समाज का प्रदर्शन  Raj Express
मध्य प्रदेश

भोपाल में कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्‍त्री के खिलाफ कलचुरी समाज का प्रदर्शन

भोपाल, मध्यप्रदेश। पं. धीरेंद्र शास्‍त्री के खिलाफ FIR की मांग भी की है। अपनी मांगों को लेकर समाज के पदाधिकारीयों ने आज भोपाल में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

Raj News Network

भोपाल, मध्यप्रदेश। बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा में हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने कलचुरी समाज के पूजनीय सहस्त्रबाहु भगवान के खिलाफ एक कार्यक्रम में अनर्गल टिप्पणी की थी। जिसके बाद कलचुरी समाज के लोगों ने कृष्ण शास्त्री से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है। राजधानी भोपाल में जगह-जगह पं. धीरेंद्र शास्‍त्री के खिलाफ बैनर लगाए गए हैं। इन बैनरों के जरिये कलचुरी समाज ने पं. धीरेंद्र शास्‍त्री के खिलाफ FIR की मांग भी की है। अपनी मांगों को लेकर समाज के पदाधिकारीयों ने आज भोपाल में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

पहले भी कर चुके हैं खेद व्यक्त :

हालाँकि इस मामले पर पं. धीरेंद्र शास्‍त्री पहले भी खेद व्यक्त कर चुके हैं। पर कलचुरी समाज के लोग अपने पूजनीय सहस्त्रबाहु भगवान पर की गयी टिप्पणी पर खासा उत्तेजित हैं। कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्‍त्री ने एक कथा के दौरान भगवान सहस्‍त्रबाहु को लेकर विवादित टिप्‍पणी की थी, इसके बाद कलचुरी समाज के लोगों ने जगह जगह प्रदर्शन किये। मामला बढ़ता देख पं. धीरेंद्र शास्‍त्री ने खेद व्‍यक्‍त कर सफाई भी दी थी।

बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मामले पर अपनी सफाई दी थी जिसमें उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि, "विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुरामजी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुनजी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है। हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा, क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है। हम सब हिन्दू एक हैं। एक रहेंगे। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT