राजएक्सप्रेस। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के खुलते ही छात्र संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। संगठन अपने-अपने स्तर पर मांगों का क्रम चला रहे हैं। इसी के तहत भारछासं की ओर से स्टूडेंट्स, पदाधिकारियों ने अपने-अपने घरों पर अगरबत्ती जलाकर भगवान से प्रार्थना की कि यूनिवर्सिटी सहित 12वीं के स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन दिया जाए, साथ ही मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई।
50-50 लाख का बीमा करवाने की मांग
कोरोना जैसी महामारी के बीच यूनिवर्सिटी में रुकी हुई परीक्षाओं को निरस्त करने व स्टूडेंट्स का 50-50 लाख रुपए का बीमा करवाने की मांग की गई है। कांग्रेसियों ने प्रभारी कुलपति को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि परीक्षाएं करवाने के आदेश आने के बाद पैरेंट्स और स्टूडेंट्स के मन में भ्रम हैं कि वे ऐसे माहौल में किस तरह परीक्षा दे पाएंगे, क्योंकि कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा। इस स्थिति में या तो स्टूडेंट्स को इस साल जनरल प्रमोशन दिया जाए या उनका 50-50 लाख रुपए का बीमा करवाने के साथ ही अन्य सुविधा भी दी जाए।
एबीवीपी ने दिया ज्ञापन
कोविड-19 के चलते सभी जगह शैक्षणिक व्यवस्थाएं डगमगा गई हैं। शिक्षा क्षेत्र पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। इसी बीच 12वीं के स्टूडेंट्स के हित के लिए जिला केंद्र के स्थान पर परीक्षा केंद्र का विकल्प देना व यूनिवर्सिटी स्तर की परीक्षाओं के लिए राज्यपाल द्वारा लिए गए निर्णय की एबीवीपी ने सराहना करते हुए वैकल्पिक मूल्यांकन को लेकर कुलपति को ज्ञापन दिया है। इन्होंने मांग की है कि कोरोना के दौर में सारे नियमों का पालन करते हुए 50 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन और 50 प्रतिशत अंक के लिए परीक्षा आयोजित की जाए व मौखिक परीक्षा से भी स्टूडेंट्स को लाभ दिया जा सकता है। एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था के रुप में कुलसचिव से चर्चा कर कुलपति के नाम ज्ञापन दिया। एबीवीपी के महानगर मंत्री वीरेंद्रसिंह सोलंकी की ओर से ज्ञापन दिया गया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।