भोपाल। मध्य प्रदेश स्टेट बार कौंसिल के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को चेयरमैन प्रेम सिंह भदौरिया के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचकर भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ से मुलाकात कर उन्हें मप्र के वकीलों की समस्याओं से अवगत कराया गया। प्रधान न्यायाधीश ने प्रतिनिधि मंडल को आवश्वासन दिया कि उनकी मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा।
इस मुलाकात के दौरान सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल सहित अन्य दो न्यायाधीश भी मौजूद थे। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट जस्टिस जेके माहेश्वरी ने स्टेट बार काउंसिल के प्रतिनिधि मंडल को समझाइश देते हुए समस्या का उचित निराकरण करने का भरोसा दिलाया था। उल्लेखनीय है कि मप्र हाई कोर्ट जबलपुर ने राज्य की सभी अधीनस्थ अदालतों को 25 पुराने प्रकरण तीन माह की समय-सीमा में निराकृत करने का आदेश जारी किया है। इसके बाद से प्रदेश का वकील समुदाय आक्रोशित होकर प्रदेश व्यापी हड़ताल पर चला गया था। इससे बार व बेंच के बीच गतिरोध बढ़ गया था। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश ने मामले में हस्तक्षेप कर मप्र के वकीलों को अविलंब हड़ताल स्थगित कर वार्ता के लिए दिल्ली बुला लिया था।
सूत्रों के अनुसार मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को भी दिल्ली वुलाया गया है। संभवतः वो गुरुवार को दिल्ली पहुचने वाले है । सीजेआई के रुख से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो अधिवक्ताओ की 25 केस के संबंध में आ रही समस्याओ से कन्वेंस है और ऐसी संभावना है कि जल्दी ही इस प्रशासनिक आदेश को या तो वापस ले लिया जाएगा या उचित संशोधन किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।