VD शर्मा से सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात  Social Media
मध्य प्रदेश

आज प्रदेश कार्यालय में वीडी शर्मा से सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा से आज भोपाल स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज वीडी शर्मा से सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

  • प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष शर्मा को सिख समाज की प्रमुख मांगों से भी अवगत कराया

  • वीडी शर्मा ने उक्त मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा से आज राजधानी भोपाल स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रतिनिधि मंडल में शामिल पदाधिकारियों ने पार्टी की केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा समाज के हितों को लेकर कराए गए कार्यों के लिए प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष शर्मा को सिख समाज की प्रमुख मांगों से भी अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष ने उक्त मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया।

वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा-

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि, आज प्रदेश कार्यालय में विभिन्न जिलों से आए सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल से भेंट हुई। इस दौरान पीएम के नेतृत्व में केन्द्र एवं सीएम के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों और उपलब्धियों पर समाजजनों से हर्ष जताया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा और नेहा बग्गा समेत समाज के मंजीत सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, नवनीत सिंह व अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

एमपी में लगातार मुलाकातों का दौर जारी

आपको बताते चले कि, चुनाव से पहले एमपी में लगातार मुलाकातों का दौर जारी है। इससे पहले आज निवास पर मुख्यमंत्री से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुलाकात की है। दोनों की भेंट-मुलाकात के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है। इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट करते हुए बताया कि रेल मंत्री वैष्णव से आज निवास पर सौजन्य भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT