ग्वालियर मे तीन स्थानों पर दीनदयाल रसोई शुरू Raj Express
मध्य प्रदेश

ग्वालियर में तीन स्थानों पर दीनदयाल रसोई शुरू

पं. दीनदयाल जी के सपने को साकार करते हुए अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भरपेट खाना मिले इसके लिए पं. दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत शहर में तीन नई रसोईयों का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया।

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। पं. दीनदयाल जी के सपने को साकार करते हुए अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भरपेट खाना मिले इसके लिए पं. दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत शहर में तीन नई रसोईयों का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वर्चुअली किया। इस अवसर पर विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने बालभवन में आयोजित कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा एवं ग्वालियर में तीन नई रसोई के शुभारंभ पर अपने विचार व्यक्त किये।

इस मौके पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि पं. दीनदयाल रसोई में बनने वाले खाने की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जाए, साथ ही दीनदयाल एक्सप्रेस से वितरित होने वाला खाना समय पर जगह पर पहुंचे। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि कोई भी गरीब भूखा न सोए यह पं. दीनदयाल का सपना था। गरीबों को कम पैसों में अच्छा भोजन मिले यही हमारा प्रयास है। उन्होंने अपील की कि ग्वालियरवासी भी अपनी-अपनी सामर्थ्य के अनुसार रसोई को संचालित करने में दान दें जिससे और अच्छे से इस रसोई का संचालन किया जा सके।

पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि पं. दीनदयाल के सपनों को साकार करने के लिए भाजपा सरकार दृण संकल्पित है। नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने इस अवसर पर बताया कि "मध्य प्रदेश में सबसे पहले ग्वालियर में ही पहली दीनदयाल रसोई चालू की गई थी वह निरंतर आज भी संचालित की जा रही है। आज तीन नई रसोई का शुभारंभ किया जा रहा है इसके साथ ही शीघ्र ही हजीरा स्थित इंटक मैदान में पं. दीनदयाल रसोई का शुभारंभ किया जायेगा। साथ ही रसोई में मिलने वाला खाना 10 रूपये थाली मिलेगा।" इस मौके पर सांसद शेजवलकर व अन्य अतिथियों ने वहां भोजन करके उसकी गुणवत्ता परखी एवं दान स्वरूप 200 रुपए भी दिए।

बाल भवन के ऑडोटोरियम में किए गए सीधे प्रसारण के अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र कुशवाह, जगत सिंह कौरव, मुकेश परिहार, पोहपसिंह, कलेक्टर, कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT