Chandra Shekhar Azad Death Anniversary: महान क्रांतिकारी "चंद्रशेखर आजाद" 27 फरवरी 1931 को शहीद हुए थे, चंद्रशेखर आजाद का जीवन ही नहीं उनकी मौत भी प्रेरणा देने वाली है। भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को कोई कैद नहीं कर पाया था। आज चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस मौके पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
आजाद के बलिदान दिवस पर सीएम ने किया याद :
भारत माता के चरणों में ख़ुशी ख़ुशी अपने जीवन की आहुति देने वाले चंद्रशेखर आजाद की बलिदान दिवस पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी, सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा- यदि कोई युवा मातृभूमि की सेवा नहीं करता तो उसका जीवन व्यर्थ है- चंद्रशेखर आजाद मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपके विचार सदैव भावी पीढ़ियों को राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए युगों-युगों तक प्रेरित करते रहेंगे।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट:
भारत माता के वीर सपूत आजाद ने अंग्रेजों के पकड़ में ना आने की शपथ के चलते खुद को गोली मार ली थी, आजाद जब तक जिए आजाद रहे, उन्हें मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट कर कहा- मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले अमर हुतात्मा श्रद्धेय चंद्रशेखर 'आजाद' जी को उनके बलिदान दिवस पर शत-शत नमन करता हूं। #ChandrashekharAzad
वीडी शर्मा ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि, देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी को उनके बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण नमन। स्वतंत्रता आंदोलन में चंद्रशेखर आजाद जी के त्यागपूर्ण जीवन एवं उनके बलिदान के लिए यह कृतज्ञ राष्ट्र उनका सदैव ऋणी रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।