Ladli Bahna Yojana Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

लाड़ली बहनों को मिली आज खुशियों की पांचवी किस्त- 1 करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों के खाते में आए 1250

Ladli Bahna Yojana: आज मुख्यमंत्री शिवराज ने बुरहानपुर में आयोजित "लाड़ली बहना सम्मेलन" में 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में राशि बढ़ाकर 1250 अंतरित की।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज बुरहानपुर में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन'

  • कार्यक्रम में सीएम ने 397 करोड़ की लागत से विकासकार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

  • CM ने बहना सम्मेलन में 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में बढ़ी हुई राशि 1250 अंतरित की

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बुरहानपुर में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन' कार्यक्रम में 397 करोड़ की लागत से विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

बहनों के खातों में राशि बढ़ाकर 1250 अंतरित की

आज लाड़ली बहनों को पांचवी किस्त मिली है, मुख्यमंत्री शिवराज ने बुरहानपुर में आयोजित "लाड़ली बहना सम्मेलन" में 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में राशि बढ़ाकर 1250 अंतरित की। लाड़ली बहना योजना अंतर्गत बहनों के खाते में 1597 करोड़ मासिक सहायता राशि का आधार एनेबल्ड पेमेंट प्रणाली के माध्यम से अंतरण कर सीएम ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, वह दिन मेरे लिए चैन और संतोष का होगा जिस दिन 1 हजार बेटों पर 1 हजार बेटियां पैदा होंगी।

बहनों से किया हर वादा निभाया
CM शिवराज

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, मेरी बहनों, मैं वचन देता हूं कि आपकी जिंदगी में कभी अंधेरा नहीं रहने दूंगा। महिला सशक्तिकरण की आवाज हूं...मैं शिवराज हूं, मैं शिवराज हूं। मेरी बहनों, तुम ही में मुझे मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती दिखाई देती हैं। तुम में आज मैं मां शारदा के दर्शन कर पा रहा हूं, मैं आप सबको प्रणाम करता हूं। बहनों में कोई भेद नहीं, मेरे लिए सब बहनें एक समान हैं।

Ladli Bahna Yojana

मुख्यमंत्री बोले- प्रधानमंत्री को भगवान ने धरती पर एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्‍न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण के लिए भेजा। वहीं भगवान ने मुझे बेटियों को वरदान और बहनों को सशक्त बनाने के लिए भेजा। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, मध्यप्रदेश की धरती पर बेटी पैदा हो, तो लखपति पैदा हो, इसलिए मैंने 'लाड़ली लक्ष्मी योजना' बनाई। जिन लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को मैंने गोद में खिलाया, वह आज कॉलेज में पहुंच गई हैं। मेरी बहनों, मैंने मध्यप्रदेश की धरती पर चुनाव में बहनों को आरक्षण दिया, ताकि आधी सीटों पर केवल बहनें चुनाव लड़ेंगी साथ ही अब पुलिस की नौकरी में 35 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी।

मुख्यमंत्री बोले- भगवान किसी न किसी काम के लिए हमें इस धरती पर हमें भेजते हैं। मुझे भगवान ने इसलिए भेजा कि मैं बेटियों को बोझ नहीं वरदान बना दूं, बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बना दूं, बहनों की आंखों के आंसू पोंछ दूं। लाड़ली बहना योजना ने बहनों की जिंदगी बदली है.मैंने मेरी बहनों को पैसा नहीं दिया, उनका मान बढ़ाया है। "मेरी बहनों, आपको याद होगा, मैंने कहा था कि अभी 1000 दे रहा हूं, लेकिन इसको बढ़ाकर 1250 करूंगा। आज 1250 तुम्हारे खाते में डाले। धीरे-धीरे और पैसों की व्यवस्था कर के इसे 3000 तक लेकर जाऊंगा, ये मेरा संकल्प है"

  • मध्यप्रदेश मेरे लिए एक प्रदेश नहीं है, पूरा प्रदेश मेरा परिवार है। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं इस परिवार की बेहतरी के लिए मैं लगातार काम करता हूं।

  • हम सीएम राइज स्कूल बना रहे हैं। जहां प्राइवेट स्कूलों से अच्छी पढ़ाई होगी। एक-एक स्कूल की बिल्डिंग 38-38 करोड़ की है। यह स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT