Dead Bodies Of Babies Were Changed In MTH Hospital: इंदौर। एमटीएच (महाराज तुकोजीराव होलकर) महिला अस्पताल की एनआईसीयू में जो बच्चों को दूध दिया जा रहा है, वो खराब है, जिसके पीने से बच्चों की मौते हो रही है,अस्पताल में कमिश्नर-कलेक्टर पहुंच गए। इन्होंने स्पष्ट किया की समाचार भ्रमक है। यह मामला निपटा ही था कि अस्पताल के जिम्मेदारों ने एक और बड़ी गड़बड़ कर दी। उन्होंने जिस शिशु की मौत हुई थी, उसके शव के बादले, एक अन्य बच्ची का शव सौंप दिया। जैसे ही इसकी जानकारी लगी, तो एक बार फिर अस्पताल में हड़कंप मच गया। तुरंत बच्चे के परिजनों को बुलाया और शव बदल कर दिया। घटनाक्रम के समय डीन डॉ. संजय दीक्षित, एमवायएच अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी मिलेगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों के चेहरे भी शर्म से झुक गए
एमटीएच अस्पताल की एनआईसीयू में बच्चों की मौत से घबराया अस्पताल प्रबंधन ने जैसे-जैसे मामला सुलझाया था कि बच्चे का शव बदलने का मामला सामने आ गया, जिससे उनका सिर शर्म से झुक गया। पूजा पति जितेंद्र निवासी उज्जैन को अस्पताल स्टाफ ने बच्चे का शव सौंपा, वो उसे घर ले गए। इधर जानकारी मिली कि परिजनों को गलत शव सौंप दिया है। उन्होंने पूजा के परिजनों को सूचना दी कि शव पर टेग लगाना भूल गए हैं, शव लेकर आए।
परिजनों ने इससे इनकार कर दिया। फिर उन्हें असलियत बताना पड़ी कि लड़के के शव के बदले, लड़की का शव सौंप दिया है। इस पर परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को बदला गया। घटनाक्रम के समय कलेक्टर, कमिश्नर, डीन आदि अस्पताल में ही मौजूद थे। डीन डॉ. संजय दीक्षित ने भी माना कि घटना शर्मनाक थी और इसी कारण संबंधित नर्स को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अस्पताल प्रभारी डॉ. निलेश दलाल, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति मालपानी, एनआईसू इंचार्च डॉ. सुनील आर्य को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।