दतिया, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे, मध्यप्रदेश के दतिया पहुंचकर गृहमंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने विभिन्न कार्यक्रम में भाग लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दतिया पहुंचकर सबसे पहले नरोत्तम मिश्रा ने निवास पर नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद मिश्रा ने आज स्कार्फ डे के उपलक्ष्य में स्काउट गाइड के पदाधिकारियों ने स्कार्फ पहनाकर स्कार्फ डे मनाया, इस कार्यक्रम में स्काउट गाइड के सचिव राजेश करतोलिया, डीओसी श्री शंकर सिंह जी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
हरित धरा अभियान, दतिया की अभिनव पहल"
वहीं, मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के ग्राम सेवड़ा चुंगी बाईपास पर "एक वृक्ष अपनों की याद में" कार्यक्रम के तहत आज अशोक का पौधा लगाया, इस अवसर पर वन क्षेत्र अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह गुर्जर और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बताते चलें कि, अशोक वृक्ष सिर्फ पर्यावरण को ही शुद्ध नहीं करते, बल्कि हमारे शरीर को भी स्वस्थ करने में सक्षम हैं। अशोक का पेड़ सुंदर होने के साथ अपार औषधीय गुणों से भरा है, यह दर्द निवारक होने के साथ-साथ पेट संबंधी विकारों एवं ज्वर से मुक्ति में प्रभावी माना जाता है। कोरोना संकट के बीच पौधारोपण की परंपरा तेजी से बरकरार है, साथ ही लोगों से आग्रह किया है कि, जन्मदिन, विशेष अवसरों या परिजनों की स्मृति में पेड़ लगाकर धरती को बचाने में योगदान दें।
पौधरोपण करने के बाद नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। जिसका श्रेय अनुशासित और कर्मठ कार्यकर्ताओं को जाता है। इस अवसर पर दतिया भाजपा जिला अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष, सचिव और महामंत्री भी उपस्थित रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।