MP गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 400 महिला Frontline Workers का किया सम्मान Deepika Pal- RE
मध्य प्रदेश

MP गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 400 महिला Frontline Workers का किया सम्मान

दतिया, मध्यप्रदेश: अपने गृह जिले पहुंचे प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वहीं आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

Author : Deepika Pal

दतिया, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जहां राज्य उबर रहा है वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने प्रभारी जिले समेत विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है। इस बीच ही आज शुक्रवार अपने गृह जिले पहुंचे प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वहीं निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

बाल विकास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लिया हिस्सा

इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया के सोनागिर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 400 महिला फ्रंटलाइन वर्करों का सम्मान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंत्री मिश्रा ने कहा कि, कोरोना काल में महिला बाल विकास की सहायिकाओं ने भी फ्रंटलाइन वर्करों के रूप में जान की परवाह किए बगैर ड्यूटी निभाई है।

मंत्री मिश्रा ने जिले की सब्जी मंडी का किया निरीक्षण

इस संबंध में बताते चलें कि, दतिया में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई कार्यक्रमों सब्जी मंडी को सर्वसुविधा युक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ मंडी का निरीक्षण किया। इस संबंध में अधिकारियों को मंडी में पेयजल सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही सभी मंडी व्यापारियों का नगरपालिका में पंजीयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बताते चलें कि, समय-समय पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने द्वारा दौरे किए जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT