दमोह: तेंदूखेड़ा में पौड़ी जलाशय फूटने से दो गांव जलमग्न Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

दमोह: तेंदूखेड़ा में पौड़ी जलाशय फूटने से दो गांव जलमग्न, प्रशासन ने खाली कराए कई इलाके

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा तहसील का पौड़ी जलाशय मंगलवार सुबह पांच बजे फूट गया, जिससे दो गांव पानी में डूब गए। जिसके बाद आनन-फानन में दोनों गांव को खाली कराया गया।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • तेंदूखेड़ा विकासखंड के पोंडी जलाशय की पार फूटने से गांवों में भरा पानी।

  • गांव और खेतों में पानी भरने से लोगों का हुआ नुकसान।

  • मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन तैनात।

  • प्रशासन ने समय रहते खाली कराए कई इलाके।

दमोह, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में तेज बारिश से पानी भर जाने की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है। इसी बीच खबर आई है कि, मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा तहसील का पौड़ी जलाशय मंगलवार सुबह पांच बजे फूट गया, जिससे दो गांव पानी में डूब गए। जिसके बाद आनन-फानन में दोनों गांव को खाली कराया गया।

बता दें कि, तेंदूखेड़ा तहसील का पौड़ी जलाशय फूट जाने से गांव में बने मकान, खेत खलिहान के साथ घर गृहस्थी का सामान सब कुछ जलमग्न हो गया। बचाव दल के साथ पुलिस प्रशासन पहले ही मौके पर पहुंच गया था। इसलिए जनहानि नहीं हो पाई, घटना के पूर्व ही अधिकारियों ने ग्रामीणों को सोमवार की रात गांव से निकालकर दूसरी जगह भेज दिया था। वहीं, मंगलवार सुबह ज़ब जलाशय फूटा, तो मौके पर मौजूद अधिकारी, पुलिस कर्मी भी पानी के तेज बहाव को देखकर दंग रह गये।

जानकारी के अनुसार, बीते दिन सोमवार को ज़ब ग्राम पौड़ी के लोग तालाब के पास पहुँचे, तो उन लोगों सुराग दिखा इसकी सूचना जल संसाधन विभाग को दी गई। विभाग के अधिकारियों के साथ तारादेही थाना टीआई श्याम बेन मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों की मदद से उस रिसाव वाले हिस्से को बंद करने का प्रयास किया। मगर सफलता हासिल नहीं हुई। उसके बाद तेंदूखेड़ा तहसीलदार मोनिका बाघमारे ने मामले से दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल को इस घटना की जानकारी दी गई। उनके निर्देश पर देर रात पुलिस प्रशासन ने ग्रामों को खाली करवाना शुरू किया गया। आनन-फानन में गांव के लोग अपनी जरूरत का सामान लेकर घरों से निकले। कुछ अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए, कुछ स्कूलों में और कुछ अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT