दमोह: पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या Social Media
मध्य प्रदेश

दमोह: पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, लंबे समय से थे बीमार

एमपी के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, जिला मुख्यालय पर एक पुलिस आरक्षक के द्वारा अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश के दमोह जिले से आई बड़ी खबर

  • पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

  • लंबे समय से थे बीमार

  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सुरक्षित शव गृह में रखवाया

  • मामले की जांच शुरू कर दी है

दमोह, मध्य प्रदेश। एमपी के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, जिला मुख्यालय पर एक पुलिस आरक्षक के द्वारा अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सुरक्षित शव गृह में रखवा दिया है। वही, मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि, फांसी लगाने वाला आरक्षक मनोहर वैद्यनाथ उर्फ अमित वैद्य दमोह पुलिस में लाइन में पदस्थ था तथा कुछ दिनों से बीमार रहता था। मृतक आरक्षक को कुछ समय पहले पैरालिसिस हो गया था, जिसका इलाज चल रहा था और धीरे-धीरे सेहत में सुधार हो रहा था। लेकिन मंगलवार को आरक्षक ने वर्दी पहनकर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर तीन बजे से आरक्षक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला था और शाम को परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो वह पंखे से लटका था।

हालांकि, मृतक पुलिस आरक्षक अपने पीछे बूढ़ी मां, पत्नी और दो बच्चियों को छोड़ गया है। ऐसे में अनेक सवाल खड़े होते हैं, किस वजह से पुलिस आरक्षक के द्वारा इतना बड़ा कदम उठाया गया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच करके पूछताछ की है। वही, पुलिस आरक्षक के शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है, जहां पर बुधवार की सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT